अमरावती

कुलगुरु डॉ. येवले विवि संघ पर चुने गए

विद्यापीठ का बढा मान

अमरावती/दि.6- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले का भारतीय विश्वविद्यालय संघ दिल्ली की आस्थापना समिति पर 1 वर्ष हेतु सदस्य के रुप में चयन हुआ है. संघ के महासचिव डॉ. पंकज मित्तल का पत्र हाल ही में विद्यापीठ को प्राप्त हुआ. जिसमें बताया गया कि कुलगुरु डॉ. येवले का कार्यकाल 1 जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक रहेगा. डॉ. येवले की नियुक्ति से अमरावती विद्यापीठ का मान बढा है. उसी प्रकार कुलगुरु को बधाई देने का तांता लगा है. सर्वत्र हर्ष का वातावरण है.
* पांच विद्यापीठ के उपकुलपति
डॉ. प्रमोद येवले पांच विद्यापीठ के उपकुलपति रह चुके हैं. जिसमें डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ औरंगाबाद, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ नागपुर, कवि कुलगुरु कालीदास संस्कृत विद्यापीठ रामटेक, वसंतराव नाईक कृषि विद्यापीठ परभणी और संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु के रुप में पदभार संभालते हुए प्रदीर्घ अनुभवी हैं. कदाचित महराष्ट्र में वे एकमेव हैं. फार्मसी कांउसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके डॉ. येवले महात्मा गांधी हिंदी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के राष्ट्रपति नामित सदस्य हैं. उनके अनुभव का लाभ भारतीय विद्यापीठ संघ को होगा. प्र-कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, व्यवस्थापन परिषद सदस्य, विविध प्राधिकारणी के सदस्य, विद्यापीठ शैक्षणिक व प्रशाासकीय विभाग प्रमुख, अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारियों ने कुलगुरु डॉ. येवले का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button