अमरावतीविदर्भ

रुद्रेश डाबरे का कुलगुरु ने किया सत्कार

१० वीं की परीक्षा में हासिल किए थे ९६.४० फीसदी अंक

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२० – विद्यापीठ वित्त विभाग में कार्यरत मोहन डाबरे के सुपुत्र रुद्रेश डाबरे का विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने पुस्तक देकर सत्कार किया. रुद्रेश डाबरे ने कक्षा १० वीं की परीक्षा में ९४.४० फीसदी अंक अर्जित कर सफलता पायी थी. इस समय प्र. कुलगुरु राजेश जयपुरकर, कुल सचिव डॉ. तुषार देशमुख, वित्त व लेखाधिकारी डॉ. भरत कहाड, विज्ञान व तंत्रज्ञान शाखा के एफ.सी रघुवंशी, ज्ञानस्त्रोत केंद्र के संचालक डॉ. मोहन खेरडे उपस्थित थे. रुद्रेश डाबरे यह समर्थ हाईस्कूल का छात्र है. उसने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक वटक, मुख्यध्यापिका माधवी मंगरुलकर, पिता मोहन डाबरे, मां प्राजक्ता डाबरे और बडे भाई कार्तिक डाबरे को दिया.

Back to top button