अमरावतीमहाराष्ट्र

गृहविज्ञान विभाग की लैब का कुलगुरु ने किया निरीक्षण

उपलब्ध सुविधाओं को देख की प्रशंसा

अमरावती/दि.4-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के गृहविज्ञान विभाग के सुसज्जित लैब का कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते ने निरीक्षण किया. इस दौरान प्रयोगशाला में उपलब्ध सुविधाओं को देखकर कुलगुरु ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की. गृहविज्ञान विभाग में विविध स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के एम.एस.सी. इन फुड अँड न्युट्रीशन (अन्न व पोषण), एम.एस.सी. इन कम्युनिकेशन अँड एक्सटेन्शन (संप्रेषण व विस्तार), एम.एस.सी. इन रिसोर्स मॅनेजमेंट (संसाधन व्यवस्थापन) ऐसे पाठयक्रम उपलब्ध है. इन पाठ्यक्रम की दृष्टि से दृकश्राव्य प्रयोगशाला है. पूर्व विभाग प्रमुख डॉ.मनिषा काले के अथक प्रयास से इस प्रयोगशाला का निर्माण हुआ. इस लैब में विद्यार्थियों ने विविध डाक्यूमेंटरी बनाई है. इसी के साथ ही नॉन प्रोजेक्टेड पद्धति में विविध पोस्टर्स, रॉड पपेट, हॅन्ड पपेट, स्ट्रिंग पपेट और सामूहिक शिक्षा के लिए प्रभावी नाट्य व पथनाट्य भी बनाया है.
कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते, प्र-कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगावकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, अभियंता शशिकांत रोडे, राजेश एंडले, संजय ढाकुलकर, विजय चवरे ने विभाग को भेंट देकर प्रयोगशाला तथा सेमिनार हॉल व ध्यानधारणा हॉल का निरीक्षण किया और उपलब्ध संसाधन के बारे में जानकारी ली. इस समय विभागप्रमुख डॉ. वैशाली धनविजय ने उपकरणों के बारे में जानकारी दी. भविष्य में इस आधुनिक प्रयोगशाला का उपयोग कर शॉर्ट टर्म क्रेडिट कोर्सेस विभाग में शुरु किए जाएंगे, जिसका विद्यार्थियों को भारी लाभ होगा. इस समय डॉ. संयोगिता देशमुख, डॉ. अनुराधा देशमुख, सुमेध वडुरकर, सुमित गेडाम, शिल्पा इंगोले, देवयानी नवले, एतल कामदार, सुमबुल देलानी, अशोक हिरे, वसंत इंगले, काशीबाई भगतपुरे सहित विद्यार्थी उपस्थित थे..

Related Articles

Back to top button