अमरावतीमहाराष्ट्र

मॉडेल डिग्री कॉलेज के प्रस्तावित निर्माण परिसर कुलगुरु ने किया निरीक्षण

जल्द ही काम शुरु करने का विद्यापीठ का मानस

अमरावती/दि.1-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते ने विद्यापीठ अंतर्गत बुलडाणा में बनाए जा रहे मॉडेल डिग्री कॉलेज को हाल ही में भेंट देकर प्रस्तावति निर्माणकार्य परिसर का निरीक्षण किया. इस समय कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य प्राचार्य डॉ. विजय नागरे, अधिसभा सदस्य डॉ. निलेश गावंडे, आशिष सावजी, बीरसिंगपूर के सरपंच पति संजय शिंदे, प्रभारी वित्त व लेखा अधिकारी मंगेश वरखेडे, कार्यकारी अभियंता शशिकांत रोडे, विजय चवरे, रमेश जाधव उपस्थित थे.
बुलडाणा के मॉडेल डिग्री कॉलेज को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. इसके लिए सरकार ने बीरसिंगपूर शिवार में अजंता रोड से सटे, सैनिक स्कूल के पास 15 एकड जमीन मंजूर की है. महाविद्यालय के 17.50 करोड रुपए के प्रस्तावित निर्माण कार्य की जल्द ही शुरुआत करने का विद्यापीठ का मानस है. यह महाविद्यालय उत्कृष्ट दर्जे का तैयार होगा, यह जानकारी कुलगुरु ने दी. निरीक्षण दौरान स्थानीय विधायक संजय गायकवाड भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button