प्रेस्टिज विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. नरगुंडकर की राम मेघे इन्स्टीट्यूट को भेंट
अमरावती / दि.6- विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी द्बारा संचालित प्रो.राम मेघे इन्स्टीटयूूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड रिसर्च बडनेरा में प्रेस्टिज विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. राजेंद्र नरगुुंडकर ने सदिच्छा भेंट दी.
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, एड. उदय देशमुख, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष मा. प्रा. हेमंत देशमुख, अश्विनी मैडम, पीआर एमआयटी आर के प्राचार्य डॉ. गजेंद्र बामनोटे, प्रा. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बडनेरा के प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकुट, इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मसी के प्राचार्य डॉ. सचिन दिघडे उपस्थित थे.
इस मौके पर संस्था द्बारा उनका सत्कार किया गया. इस समय उन्होंने विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी द्बारा संचालित महाविद्यालय के कार्यो का अभिनंदन किया. देश की नई शैक्षणिक नीति यह देश के लिए व आनेवाली पीढी के लिए उपयुक्त रहेगी ऐसा मत उन्होंने व्यक्त किया.संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने संस्था के कार्यो की जानकारी दी व संस्था में केंद्रीत व संस्था के प्राध्यापक व कर्मचारी का संस्था की सफलता में बहुत बडा हिस्सा होने का मत व्यक्त किया. उन्होंने महाविद्यालय के कुछ विभाग को भेंट दी. संचालन डॉ. नीकु खालसा ने व आभार प्रदर्शन डॉ. हर्षद देशमुख ने किया. कार्यक्रम में विभाग प्रमुख, प्राध्यापक उपस्थित थे.