अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थी परिषद की मांग पूरी करने हेतु कुलगुरू का आश्वासन

अमरावती/दि.28- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह देश में ही नहीं तथा सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में काम करनेवाला दुनिया का सबसे बडा विद्यार्थी संगठन है. अपन अभाविप के विविध कार्यक्रमात्क, आंदोलनात्मक, रचनात्मक उपक्रम से परिचित है. 22 मार्च को संगाबा विद्यापीठ द्बारा एमबीए द्बितीय वर्ष के विद्यार्थियों का तृतीय सत्र का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. यह परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों की दृष्टि से संतोषजनक नहीं था. इस परीक्षा परिणाम की फिर से जांच की जाए, ऐसी विद्यार्थियों की मांग थी.

उसी प्रकार बॅकलॉग के पेपर यह पूरी तरह जांच के बाद आयोजित किए जाए व इसके आवेदन पत्र भी इसके बाद ही मांगे जाए. व्यावसायिक शिक्षा की (सीबीसीएस पैटर्न) ग्रीष्मकालीन परीक्षा चुनाव के कारण अप्रैल व मई माह में आयोजित किए जाए. उसी प्रकार पुनर्मुल्यांकन व रेग्युलर के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम प्रलंबित हो उनका परीक्षा परिणाम तत्काल घोषित किया जाए, ऐसी विविध मांग के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमरावती महानगर सहमंत्री रिध्देजी देशमुख द्बारा संचालक, परीक्षा व मूल्यमापन मंडल, संत गाडगेबाबा विद्यापीठ को निवेदन दिया गया. इस निवेदन में सभी मांगे पूरी होने में सफलता मिली तत्काल ही इस पर प्रक्रिया की जायेगी, ऐसा आश्वासन विद्यापीठ अंतर्गत दिया गया.

 

Related Articles

Back to top button