शातिर पांच बदमाश लूटेरे धरे गए
राजापेठ पुलिस की कार्रवाई, लूट का माल और चाकू बरामद
* चाकू से घायल कर ऑटो चालक को लूट लिया था.
अमरावती/ दि. 2- कुछ दिन पूर्व राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र आदिवासी होस्टल के पास ऑटो चालक भूषण ठाकरे को पांच आरोपियों ने रोककर उसपर चाकू से हमला किया और लगभग 1500 रुपए लूट लिये. इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पवन ठाकुर, ब्रिजेश मोर्या, मयुर चालिसगांवकर, ललित किटुकले तथा स्वप्नील चिंचोरकर नामक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शातिर बदमाशों के पास से राजापेठ पुलिस ने चोरी किया माल व धारदार चाकू भी बरामद किया है.
पवन रमेश ठाकुर (23), ब्रिजेश राजेश मोर्या (27), मयुर राजेश चालिसगांवकर (27), ललित गोवर्धन किटुकले (25) व स्वप्नील सुनीलराव चिंचोलकर (32, सभी वल्लभनगर, अमरावती) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात लूटेरों के नाम हैं. राजापेठ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता भूषण अशोक ठाकरे ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वह शाम 7.30 बजे आदिवासी होस्टल के पास ऑटो लेकर सवारी की राह देख रहा था. इस दौरान वल्लभ नगर में रहने वाले पांच व्यक्ति उसके पास आये और भूषण से शराब पीने के लिए रुपए मांगे. उसने मना किया, तो आरोपी ने चाकू का डर दिखाकर शर्ट के जेब से रुपए छिनने का प्रयास किया, तब शिकायतकर्ता ने उसका हाथ झटक दिया. इसपर आरोपियों ने उसे मारना शुरु किया, चाकू गाल पर मारकर घायल कर दिया. इतना ही नहीं, तो दिनभर ऑटो चलाकर कमाए करीब 1500 रुपए लूटकर पांचों आरोपी भाग गए. इस शिकायत पर पांचों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दफा 395, 397 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की. इस बीच मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से 1390 रुपए का माल और एक चाकू बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील के मार्गदर्शन में थानेदार मनीष ठाकरे, पुलिस उपनिरीक्षक गजानन काठेवाडे, काँस्टेबल राहुल महाजन, मनीष करपे, रवि लिखितकर, विजय बहादुरे, दानिश शेख, सागर भजगवरे के दल ने की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.