* गाडगे नगर पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.30- शहर में लगातार साइकिल चोरी की घटनाएं प्रकाश में आ रही थी. चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था. खासतौर पर गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी हो रही थी. इस बारे में गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है.
रवि किसन खडसे (29, टीबी अस्पताल के पीछे न्यू भीमशक्ती नगर), राहुल चंचल सोनोने (22, रमाबाई आंबेडकर नगर), रोशन पंजाबराव दुर्योधन ( 24, विलास नगर) यह गिरफ्तार किये गए तीनों शातिर मोटरसाइकिल चोरों के नाम हैं. पिछले कुछ दिनों से पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज परिसर, पंचवटी चौक, कठोरा नाका, विलास नगर, कॉटन मार्केट जैसे अन्य परिसर से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आयी थी. आये दिन मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज होने के कारण पुलिस के नाक में दम हो गया था. इस बीच थानेदार आसाराम चोरमले को गुप्त सूचना मिली कि, उपरोक्त आरोपी मोटरसाइकिल चोरी में माहीर है, वे चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इसपर थानेदार चोरमले ने गाडगे नगर के डीबी स्क्वाड को सतर्क किया. पुलिस की टीम ने बडी ही चालाकी से तीनों शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि, पुलिस कस्टडी के दौरान इन चोरों से कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश होगा.