छह घटनाओं की आरोपी ने दी कबूली
अमरावती/ दि. 26- दर्यापुर शहर के विभिन्न इलाकों में हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीण एलसीबी के दल ने आरोपियों की तलाश शुरु कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस आरोपी से पुलिस ने दुपहिया वाहन सहित 73 हजार रुपए का माल जब्त किया है. पूछताछ में आरोपी ने चोरी की छह घटनाओं की कबूली दी है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम दर्यापुर के सुफी प्लॉट निवासी राजिक शहा रशीद शहा (29) है. बताया जाता है कि, दर्यापुर शहर के बस स्थानक परिसर तथा अन्य इलाकों में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने एलसीबी के दल को आवश्यक सूचना दी. इस आधार पर एलसीबी का दल आरोपी की तलाश में था. मिली जानकारी के आधार पर सोमवार को दर्यापुर शहर के सुफी प्लॉट निवासी राजिक शहा रशीद शहा को कब्जे में लेकर उससे कडी पूछताछ की गई तब उसने शहर के छह चोरी की घटनाओं की कबुली दी. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल दुपहिया और नकद राशि सहित 73 हजार रुपए का माल जब्त किया है. आरोपी को दर्यापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह कार्रवाई निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर, जवान सुनील महात्मे, सैयद अजमत, निलेश डांगोरे, अमोल केंद्रे और हर्षद घुसे के दल ने की.