अमरावतीमुख्य समाचार

शातिर वाहन चोर धरा गया

चोरी का अपराध कबुला, तीन बाइक बरामद

* सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.22 – शहर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में हुए वाहन चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने जितेश काबंले नामक शातिर वाहन चोर को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जितेश ने वाहन चोरी का अपराध कबुला है. पुलिस ने आरोपी के पास से 50 हजार रुपए कीमत के चोरी के तीन वाहन बरामद कर लिये है.
जितेश बाबाराव काबंले (26, पांढरी मलकापुर, तहसील भातकुली) यह गिरफ्तार किये गए वाहन चोर का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस थाने में 20 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एके-4328 चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की. इस दोैैरान सिटी कोतवाली पुलिस को खबरची से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी जितेश काबंले को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कडी पूछताछ में आरोपी ने वाहन चोरी का अपराध कबुल कर लिया. पुलिस ने आरोपी जितेश के पास से 20 हजार रुपए कीमत का एक वाहन, इसी तरह 10 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बी- 6661 व 20 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीएम- 7497 ऐसे कुल 50 हजार रुपए का माल बरामद कर चोरी का पर्दाफाश किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, परिमंडल-2 के पुलिस उपायुक्त, कोतवाली की थानेदार निलिमा आरज के मार्गदर्शन में एएसआई रविंद्र काले, काँस्टेबल आशिष विघे, उमाकांत आसोलकर, रफिक खान, सागर ठाकरे के दल ने की. पुलिस को उम्मीद है कि, आरोपी जितेश कांबले से ओर कई चोरी के मामलों का पर्दाफाश हो सकता है. पुलिस इस दिशा में तहकीकात कर रही है.

 

Back to top button