अमरावती

शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढा

1.50 लाख का माल बरामद

अपराध शाखा पुलिस ने तीन मामलों का किया पर्दाफाश
अमरावती/ दि. 13- गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र से वाहन चोरी की घटना लगातार उजागर होने के बाद अपराध शाखा पुलिस के दल ने शातिर कुख्यात वाहन चोर मजहर खान वल्द नासिर खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीन वाहन चोरी के अपराधों का पर्दाफाश करते हुए 1 लाख 50 हजार का माल बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए चोर को माल के साथ गाडगेनगर पुलिस के हवाले किया.
मजहर खान वल्द नासिर खान (26, चमननगर, मस्जिद के पास, नई बस्ती बडनेरा) यह गिरफ्तार किए गए शातिर चोर का नाम है. अपराध शाखा पुलिस के दल को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर कडी पूछताछ की. आरोपी ने गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र से 50 हजार रूपए कीमत की शाइन होंडा मोटर साइकिल, 50 हजार कीमत की हीरो होंडा स्प्लेंडर, 50 हजार कीमत की हीरों होंडा पैशन प्लस ऐसे 1 लाख 50 हजार कीमत की 3 मोटर साइकिल बरामद की. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन मेंं अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, हेड कास्टेबल जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, एजाज शहा, निलेश पाटिल, चेतन कराले, योगेश पवार, चालक जगन्नाथ लुटे के दल ने की.

Back to top button