अमरावती

शातिर वाहन चोर राजापेठ पुलिस की गिरफ्त में

4 मामलों का पर्दाफाश, 1 लाख रूपए कीमत की 3 मोटर साइकिल बरामद

अमरावती/ दि. 21- कौबिंग ऑपरेशन के दौरान राजापेठ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलपुरा में रहनेवाले शातिर चोर मनिष माहुलकर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने चोरी के 4 अपराध कबूल किए है. पुलिस ने उसके पास से 1 लाख रूपए कीमत की चोरी की 3 मोटर साइकिल बरामद कर ली है. पुलिस को उम्मीद है कि उस चोर के पास से और कई चोरी के मामले उजागर हो सकते है. पुलिस उस दिशा में तहकीकात कर रही है.
मनीष ईश्वरदास माहुलकर (23, बेलपुरा) यह गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है. आकाश समाधान पालवे (27, जेवडनगर) ने 31 मार्च के दिन यह उनकी बजाज प्लेट टीना यह 45 हजार रूपए की मोटर साइकिल खुद के घर के बाजू में खडी थी. दूसरे दिन वह दिखाई नहीं दी. इस पर राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया. इस बीच कौबिंग ऑपरेशन के दौरान राजापेठ पुलिस को गुप्त जानकारी मिली. उन्होंने बडे ही चालाकी से जाल बिछाकर आरोपी मंगेश माहुलकर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने वाहन चोरी के 4 अपराध कबूल किए. इसके साथ ही पुलिस ने 1 लाख रूपए कीमत की 3 मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता पाई. यह कारवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त बिक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड, राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे, पुलिस निरीक्षक विजयकुमार वाकसे, पुलिस उप निरीक्षक गजानन काठेवाडे, छोटेलाल यादव, सागर सरदार, नीलेश गुल्हाने, दिनेश भिसे, विकास गुडधे, नरेश मोहरील के दल ने की.

Related Articles

Back to top button