अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विक्की अनासाने को 8 दिन का पीसीआर

7 अक्तूबर तक रहेगा मुंबई पुलिस की कस्टडी में

* 4 सर्राफों के साथ 8 से 9 करोड की जालसाजी के मामले में हुई है गिरफ्तारी
अमरावती/दि.2 – स्थानीय मोती नगर परिसर में मोती ज्वेलर्स नामक सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान चलाने वाले विक्की उर्फ सुनील अनासाने को दो दिन पूर्व मुंबई की एलटी मार्ग पुलिस ने नागपुर के हुडकेश्वर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. जिसे अपने साथ मुंबई लेकर पहुंचने के बाद एलटी मार्ग पुलिस ने उसे मुंबई की अदालत के समक्ष पेश किया. जहां से अदालत ने विक्की अनासाने को 7 सितंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया. ऐसे में अब विक्की अनासाने आगामी 7 अक्तूबर तक एलटी मार्ग पुलिस थाने के लॉकअप में रहेगा. जहां पर एलटी मार्ग पुलिस द्वारा विक्की अनासाने से पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि, मुंबई के जवेरी बाजार परिसर में व्यवसाय करनेवाले 4 सराफा व्यापारियों ने एलटी मार्ग पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि, इंद्रपुरी आंगडिया के कुरीयर बॉय पांडुरंग आबा पाटिल के जरिए उनके संपर्क में आये अमरावती निवासी विक्की अनासाने ने उनसे करीब 7 से 8 किलो सोने की खरीदी की थी. लेकिन उस सोने की रकम का भुगतान ही नहीं किया था. बल्कि बार-बार तगादा लगाये जाने पर विक्की अनासाने द्वारा भुगतान में टालमटोल करने के साथ ही भुगतान देने से बचने हेतु अमरावती जिले के परतवाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने साथ लूटपाट होने की झूठी शिकायत दर्ज कराते हुए अपना करीब 1 किलो सोना चोरी हो जाने का स्वाँग रचा गया था. इस जानकारी के आधार पर एलटी मार्ग पुलिस ने अमरावती निवासी विक्की अनासाने के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसकी खोजबीन करनी शुरु की, तो विक्की अनासाने अंडर ग्राउंड हो गया. जिसकी एक माह तक तलाश करते हुए एलटी मार्ग पुलिस ने उसे विगत 30 सितंबर को नागपुर शहर के हुडकेश्वर थाना क्षेत्र परिसर से खोज निकाला और उसे गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले जाया गया. जहां पर उसे गत रोज मुंबई की अदालत के समक्ष पेश करते हुए पूछताछ हेतु पीसीआर की मांग की गई. जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए विक्की अनासाने को 7 सितंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया है. ऐसे में अब इन 8 दिनों के दौरान मुंबई की एलटी मार्ग पुलिस द्वारा विक्की अनासाने से पूछताछ की जाएगी.

Back to top button