अमरावतीमहाराष्ट्र

विक्की शर्मा बने अभा ब्राह्मण महासभा के युवा जिलाध्यक्ष

अमरावती /दि.11– हाल ही में अखिल भारतीय ब्राम्हण महासंघ की बैठक संपन्न हुई, जिसमे अखिल भारतीय ब्राम्हण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द कुलकर्णी, प्रांताध्यक्ष रमेश उर्फ पप्पू छांगाणी, जिलाध्यक्ष डॉ. शशांक दुबे एवं महासचिव राजेश व्यास के मार्गदर्शन में एवं सभी उपस्थितों की सहमति से विक्की उर्फ विजय पुरूषोत्तम शर्मा को महासंघ की युवा शाखा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
विगत अनेक वर्षों से शैक्षणीक, सामाजिक, सांस्कृतीक तथा क्रीडा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे विक्की शर्मा इससे पहले गौड ब्राह्मण युवक मंडल के अध्यक्ष भी रह चुके है. साथ ही विक्की शर्मा ने होली मिलन, नीव समर कॅम्प, नीव क्रिकेट टुर्नामेंट, श्री परशुरामजी जन्मोत्सव निमित्त सुख-शांती वृध्दाश्रम मे किराणा वाटप जैसे समाज हित के लिये अनेक सामाजिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्य किये है. स्थानीय महाकाली माता मंदिर के ट्रस्टी पद पर कार्यरत रहने वाले विक्की शर्मा सामाजिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्य के साथ ही राजनीति के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे है और भारतीय जनता युवा मोर्चा की विद्यार्थी आघाडी के अध्यक्ष पद पर कार्यरत है. हाल ही में लाईफ डेवलपमेंट सोसायटी, अमरावती द्वारा विक्की उर्फ विजय पुरूषोत्तम शर्मा इन्हे अमरावती युवा भुषण पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया.
सन 2013 मे श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय से भारतीय छात्र संघ के सचिव रहे चुके विक्की शर्मा ने भारतीय छात्र संघ के सचिव पद पर कार्यरत रहते वक्त विद्यार्थी हित मे अनेक कार्य किये है. साथ ही महाविद्यालयीन तथा विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित विविध सांस्कृतिक तथा क्रीडा स्पर्धा में सहभागी होते हुए उन्होंने 8 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त है. नेहरू युवा केंद्र के लिए महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने महाराष्ट्र टीम के संघ व्यवस्थापक प्रमुख ( मैनेजर ) के रूप में भी काम किया है. विक्की शर्मा के इन्हीं तमाम कामों व उनके योगदान को देखते हुये अखिल भारतीय ब्राम्हण महासंघ में उन्हें सर्वसम्मति से युवा शाखा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जिसके लिए उनका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.

 

Related Articles

Back to top button