
* वर्धा में भी सांसद की पत्नी चुनाव हारी
अमरावती/दि.26 – चुनाव में जनता कब किसे सिर पर बिठाएगी और कब धडाम से पटक देगी, कह नहीं सकते. इसीलिए दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जनता को जनार्दन अर्थात ईश्वर कहा था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इससे अछूता नहीं रहा. बडे-बडे नेताओं के रिश्तेदारों, बेटा-बेटियों के चुनाव मैदान में उतरने के बाद भाग्य का फैसला जनता के हाथ था. जनता जनार्दन ने किसी को आशीर्वाद दिया. पद दिया. किसी को फिलहाल विधायक पद के काबिल भी नहीं समझा. कई दिग्गजों के रिश्तेदार चुनावी जंग में परास्त होकर घर बैठ गये. कई की किस्मत जागृत रही. वे विधानसभा में सदस्य बनकर पहुंचे है और मंत्री पद या महामंडल की आस लगाये हुए हैं.
* बात अमरावती और क्षेत्र की
अमरावती के भूतपूर्व सांसद आनंदराव अडसूल को विधानसभा में धक्का लगा. उनके पुत्र अभिजीत अडसूल दर्यापुर से न केवल चुनाव में परास्त हो गये. अपितु उनकी डिपॉझिट भी नहीं बची. ऐसे ही वर्धा के सांसद अमर काले की पत्नी मयूरा को आर्वी सीट से हार सहनी पडी. वहीं वर्धा के पूर्व सांसद दत्ता मेघे के पुत्र समीर मेघे हिंगणा सीट से दनदनाते हुए लगातार दूसरी बार विधानसभा पहुंच गये. गृह मंत्री रहे अनिल देशमुख के पुत्र सलील को उनके गृह नगर काटोल से हार का स्वाद सहना पडा. अनिल देशमुख इस सीट से 6 बार विजयी रहे. उधर चंद्रपुर जिले के वरोरा में सांसद प्रतिभा धानोरकर के भाई प्रवीण काकडे परास्त हो गये. ऐसे ही नागपुर जिले के सावनेर में सुनील केदार का डंका बजता था. केदार कोर्ट के द्वारा सजा पाये जाने से चुनाव लडने से वंचित हो गये. उनकी पत्नी अनुजा ने चुनाव लडा. मगर उन्हें शिवसेना के उम्मीदवार ने परास्त कर दिया.
* राज्यस्तर की बात, राणे के दोनों बेटे विजयी
राज्यस्तर पर बात करें, तो केंद्रीय मंत्री रहे नारायण राणे के दोनों पुत्र नीतेश और नीलेश क्रमश: कनकवली व कुडाल से विजयी होकर विधानसभा पहुंचे है. राकांपा के सांसद सुनील तटकरे की बेटी अदिति पुन: श्रीवर्धन से विधानसभा पहुंची है. सांसद सुनेत्रा पवार के यजमान अजीत पवार बारामती से धूमधडाके से जीते है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रहे रावसाहब दानवे के पुत्र संतोष दानवे भोकरधन से एवं सांसद अशोक चव्हाण की पुत्री श्रीजया नांदेड जिले से विजयी रही है. शिवसेना उबाठा नेता संजय राउत के भाई सुनील राउत विक्रोली सीट से दोबारा चुनाव जीते है. संभाजी नगर के सांसद संदीपान भुमरे के पुत्र विलास भुमरे पैठन से विजयी रहे. कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड की बहन ज्योति गायकवाड धारावी सीट से विधानसभा पहुंची है.