अमरावती

विजयी उम्मीदवारों की रैली में पटाखें फोडने पर मारपीट

हरताला गांव की घटना, 14 पर अपराध दर्ज

अमरावती/दि.20 – ग्रामपंचायत चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित हुए. कोरोना का प्रादुर्भाव ध्यान में रखकर विजयी रैली तथा पटाखे फोडने पर पाबंदी लगाई गई थी. बावजूद इसके भातकुली तहसील के हरताला गांव में कुछ विजयी उम्मीदवारों ने रैली निकाली. इस समय पटाखें भी फोडे गए. इस बात को लेकर दो गुट आमने सामने आ गए और उनमें जबर्दस्त मारपीट हो गई. परस्पर विरोधी हमले में तीन लोग जख्मी हुए है. इस मामले में भातकुली पुलिस ने दो गुटों के 14 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किये है.
सुनील सिताराम वानखडे (40, हरताला) की शिकायत पर प्रकाश सनके, जयकुमार रघुवंशी, स्वप्नील रघुवंशी, विवेक रघुवंशी, संदीप रघुवंशी, सचिन रघुवंशी (सभी हरताला निवासी) के खिलाफ तथा जयकुमार राजेंद्रसिंह रघुवंशी की शिकायत पर पुलिस ने धोंडेश्वर पवार, सुनील वानखडे, अश्विन दुर्गे, प्रमोद राउत, कैलास वानखडे, दिलीप दुर्गे, संगम उघडे और गजानन राउत के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इस विवाद में जयकुमार रघुवंशी तथा सुनील वानखडे व उनके भाई इस तरह तीन लोग जख्मी हुए है. सुनील वानखडे व्दारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार सोमवार शाम जयकुमार रघुवंशी व उनके सहयोगी गांव से विजयी रैली लेकर जा रहे थे. इसी समय सुनील वानखडे के घर के सामने पटाखे फोडे गए. इस समय पटाखा उडकर वानखडे के घर में गया. वानखडे के घर में कपास रहने से उन्होंने पटाखे फोडने वालों को रोकने का प्रयास किया. इस समय रघुवंशी व उनके सहयोगियों ने उन्हें लाठी व लाथघुसो से पिटना शुरु किया. इस समय सुनील वानखडे के भाई विवाद छुडाने आये तब उनके साथ जो मारपीट की गई इस शिकायत पर पुलिस ने जयकुमार रघुवंशी व उनके पांच साथियों के खिलाफ मारपीट करना, भीड करना दंगे भडकाना तथा कोरोना प्रादुर्भाव के चलते शुरु रहने वाली संचारबंदी आदेश का उल्लंघन करना आदि धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
इस समय जयकुमार रघुवंशी ने दी हुई शिकायत के अनुसार रघुवंशी का पैनल ग्रामपंचायत चुनाव में विजयी हुआ. जिससे वे अकेले ही राममंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. इस समय धोंडेश्वर पवार ने रघुवंशी की कॉलर पकडकर यही पैनल का मुख्य है, ऐसा कहकर रघुवंशी को अन्य सहयोगी समेत ताबे में लिया. पश्चात अन्य ने रघुवंशी को लातघुसे से पिटा. साथ ही गजानन राउत के बेटे ने रघुवंशी के सिर पर रैपटर मारा. इस मामले में पुलिस ने धोंडेश्वर पवार समेत 7 लोगों के खिलाफ दंगा भडकाना, मारपीट करना आदि के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button