अमरावती

राजकमल चौक पर ‘आप’ का विजयोत्सव

आप कार्यकर्ताओं ने पंजाब की जीत पर मनाया जश्न

अमरावती/दि.11 – गत रोज पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को मिली जीत के बाद ‘आप’ कार्यकर्ताओं द्वारा अमरावती में इस जीत का जबर्दस्त जश्न मनाया गया. गत रोज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर रूझान घोषित होते ही जब पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दिया, तो ‘आप’ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड गई और चुनावी नतीजों को लेकर स्थिति साफ होते ही बीती शाम 5 बजे के आसपास ‘आप’ के पदाधिकारियों ने राजकमल चौराहे पर एकजूट होकर जीत का जश्न मनाया. साथ ही पार्टी का झंडा लहराते हुए दिल्ली के बाद पंजाब की सत्ता हासिल करने पर अपनी खुशी जाहीर की. इस समय महेश देशमुख, संतोष रंगे, प्रवीण काकड, रोशन अर्डक, अ. मोबीन, मारोतराव बागडे, हिदायत खान, रोहित हडाले, अतुल वानखडे, सुरेंद्र उमाले, प्रमोद कुचे, सतीश दुबे, वी.एम. पाटील, संजय पांडव व सागर खंडारे सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button