चांदूर बाजार ग्रापं चुनाव व उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा की जीत
शीतल पाटील व अजिंक्य चुनडे निर्वाचित
* प्रहार का सुपडा साफ
चांदूर बाजार/दि.6– तहसील कार्यालय चांदूर बाजार में 6 नवंबर को ग्राम पंचायत शिरजगाव बंड के उपचुनाव में एक सदस्य व मिर्जापूर ग्राम पंचायत आम चुनाव के सरपंच पद की मतगणना हुई. शिरजगांव बंड ग्राम पंचायत सदस्य पद पर पर शीतल दीपक पाटील को 593 तथा मिर्जापूर ग्राम पंचायत सरपंच पद पर अजिंक्य अण्णासाहेब चुनडे 287 वोट लेकर विजयी हुए.
तहसील में हुए इस चुनाव में प्रहार का सुपडा साफ हुआ. शिरजगांव बंड ग्राम पंचायत के उपचुनाव में कांग्रेस ने तथा मिर्जापुर ग्रापं में सरपंच पद के चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की. मिर्जापुर में भाजपा के सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए. सरपंच के चुनाव रोमांचक होने पर भी इस चुनाव में भाजपा के अजिंक्य चुनडे 287 वोट लेकर विजयी हुए. वहीं शिरजगावं बंड ग्राम पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में कांग्रसे की शीतल पाटील को 593 वोट मिलकर इस चुनाव में उनकी एकतर्फा जीत हुई है. जिससे शिरजगांव बंड ग्रापं में कांग्रेस का वर्चस्व बढा है. तहसीलदार गीतांजली गरड के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड, मंडल अधिकारी राजेश व्यवहारे, अलका खडसे, पटवारी भारत पर्वतकर, प्रतीक चव्हाण, संकेत घोरपडे, प्रफुल पाटील, मंगला गारुडेकर ने काम देखा. चुनाव प्रक्रिया व मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में हुई.