अमरावती

सेवानिवृत्ति पर विजय गजभिये का सत्कार

मित्रों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

अमरावती/दि.20-स्थानीय लक्ष्मीनगर निवासी व जि.प. प्राथमिक मराठी स्कूल बैलमारखेडा से सेवानिवृत्त हुए विजय रामकृष्ण गजभिये का हाल ही में सेवानिवृत्ति निमित्त मित्रों की ओर से होटल ग्रेस इन में सत्कार किया गया. उनके सभी मित्र नौकरी व व्यवसाय निमित्त अलग-अलग स्थानों पर बस गए, लेकिन व्हॉट्सअप के माध्यम से वे एक-दूसरे से साथ ग्रुप पर जुड़े रहते हैं.
30 वर्ष बाद ग्रुप में से प्रथम सेवानिवृत्ति का सम्मान विजय गजभिये को मिला. उनकी सेवानिवृत्ति पर सत्कार समारोह व सभी ग्रुप का एक गेट टू गेदर करने की संकल्पना वीर वामनराव जोशी विद्यालय के मुख्याध्यापक दिलीप सदार ने रखी, जिस पर ग्रुप के अधिकांश लोग इस स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित हुए. इस समय मनोज कांबले, कविराज जाधव, राजेन्द्र खोडे, विलास पुकले, अनिल पिंपले के हाथों शाल,श्रीफल व पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व बांसुरी देकर सेवानिवृत्त शिक्षक विजय गजभिये का सपत्नीक सत्कार किया गया. इस अवसर पर सुनील सावरकर,सुरेश चिमणकर,धनंजय केचे, गणेश फुटाणे, नितीन रसे, दिलीप सदार, विलास पुकले, सुनंदा व विजय गजभिये, विनोद कडू,अनिल पिंपले,मनोज कलंबे,अतुल खारकर, कविराज जाधव, राजेन्द्र खोडे, शंकर चव्हाण,अर्चना मेटे,जयश्री ओलंबे,जयश्री केलकर,अंजली नागपुरे,अरुणा बनारसे,जयश्री नवले, रजनी कानेकर, वृंदा तायडे आदि ने कार्यक्रम का आनंद लिया. कार्यक्रम की सफलतार्थ दिलीप सदार,अतुल खारकर,सुधीर वर्‍हेकर, नितीन रसे,उमेश उदापुरे ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button