अमरावती

इस्लामी अखाडे के दो पहलवानों की जीत

पुणे में आयोजित राज्यस्तरीय शालेय कुश्ती स्पर्धा हेतु चयन

अमरावती/दि.20– विगत 15 से 16सितंबर को बुलढाणा में विभागीय स्तरीय फ्री स्टाईल एवं ग्रिको रोमन कुश्ती स्पर्धा संपन्न हुई. इस स्पर्धा में इस्लामी मल्टीपर्पज असोसिएशन सोशल वेलफेअर सोसाइटी अखाडे के 13 पहलवानों ने सहभाग लिया था. इन 13 पहलवानों में से 2 पहलवानों ने जीत हासिल कर पुणे में होने वाली राज्यस्तरीय शालेय कुश्ती स्पर्धा के लिए अपना स्थान हासिल किया. 62 किलो में 14 वर्ष के हसनेन खान पठान ने और 74 किलो में 19 वर्ष अदनान खान दोनों पहलवानों ने बुलढाणा, यवतमाल, अकोला, वाशिम के पहलवानों को पराजित कर प्रथम क्रमांक हासिल किया है.
इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता एवं इस्लामी अखाडे के कोच मनोज तायडे सर, सैय्यद शोएब, सलीम बेग, विलास इंगोले, हाजी एजाज, हाजी हमीद, एजाज खां पठान, आदील पहेलवान, सलीम ट्रांसपोर्टर, सूरज पहेलवान, अभिषेक सके को दिया है.

Back to top button