सभी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से मिली जीत
भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे का प्रतिपादन
* जीत के शिल्पकार कार्यक्रम में कोमल आहुजा ने किया सम्मानित
अमरावती/दि. 5– परिश्रम के बिना कुछ भी संभव नहीं कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से जीत मिली है. ऐसा प्रतिपादन भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पाटिल ने व्यक्त किया. वे अमरावती तथा बडनेरा दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में महायुति के विधायको की जीत पर आयोजित कार्यक्रम विजय के शिल्पकार में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओें को जीत का शिल्पकार बताया.
कार्यकर्ताओं के परिश्रम के साथ-साथ कुशल नेतृत्व की भी आवश्यकता होती है. जो प्रवीण पोटे ने अपने नेतृत्व से दिखा दिया. जब से प्रवीण पोटे ने अध्यक्ष का कारभार संभाला है तभी से पार्टी को मजबूती मिली है. पितृशोक होने के बाद भी उन्होंने अपना कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाया और पार्टी को जीत दिलाई. जिसमें प्रवीण पोटे विजय के शिल्पकार कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गंगां खारकर व महामंत्री सुरेखा लुंगारे के साथ सचिव कोमल आहुजा ने प्रवीण पोटे का शाल ओढाकर पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया.