अमरावतीमहाराष्ट्र

‘रोटी डे’ मना कर विडा ने किया शिवछत्रपती का अभिवादन

लगातार 9वें वर्ष भी जारी रहा ‘रोटी डे’ उपक्रम

गरीबों में किया मिठाई का वितरण
अमरावती/दि.21– विजन इंटेग्रीटी डेवलपेंट असोसिएशन(विआईडीए) स्वयंसेवी संस्था की ओर से निराश्रित, निराशाग्रस्त व निशक्त जनों की उन्नती के लिए पिछले 9 वर्षो से समाजभिमुख कार्य में अग्रसर है. संस्था की ओर से पिछले 9 वर्षो से 19 फरवरी को एक अनोखा डे मनाया जाता है. जिसे रोटी डे का नाम दिया गया है.
फरवरी महिने के 7 तारीख से ही युवाओं में बडे उत्साह के साथ क्रमशः रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, व 14 तारीख को वेलेंटाईन डे ऐसे अलग अलग डे मनाया जाता है. इस पश्चिमी सभ्यता क तोड कर अन्नदान श्रेष्ठदान है, इस उद्देश्य को सामने रखते हुए रोटी डे चलाया जा रहा है. गरीबों व जरुरतमंद के लिए स्वाराज्य संस्थापक छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमरावती शहर व आसपास के परिसर में रोटी डे, संस्था की ओर से चलाया गया. इस उपक्रमांतर्गत जमीन के उपर व आकाश के निचे खुले स्थानों पर आश्रय करने वाले लोगों तक पहुंच कर उनके बीच पेट भर खाना खिला कर तथा मिठाई का वितरण कर रोटी डे मनाया गया. सभी ने तृत्प मन से शिव जंयती का आनंद उठाया. ‘रोटी डे’ उपक्रम के लिए संस्थाध्यक्ष प्रितेशकुमार सुर्यकांत वाघमारे ने बताया कि 19 फरवरी की सुबह 11 बजे विद्यापीठ के पास श्री हरिहर नगर-दत्त विहार कॉलोनी के शिवांगण के संस्था कार्यालय के सामने परिसर के नागरिकों ने एकत्रित होकर शिवजयंती निमित्य छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया व संस्था के मार्गदर्शक संस्थापक सदस्य तथा अंध विद्यालय चिखलदरा के पूर्व प्राचार्य स्व. सुर्यकांत वाघवारे की स्मृती में अभिवादन कर ‘रोटी डे’ उपक्रम की शुरुआत की. आगे अमरावती विद्यापीठ से लगकर छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले का पुजन व माल्यापर्ण किया गया. इस परिसर में काम की तालाश में आए अस्थाई तौर पर रहने वाले परिवारों व उनके बच्चों को मिठाई, भोजन का वितरण किया गया. दोपहर 12 बजे गाडगेनगर स्थित संत गाडगेबाबा की समाधी स्थल पर माल्यापर्ण कर यहां भोजन के लिए जमें लोगों को रोटी डे अंतर्गत भोजन परोसा गया. इसी तरह शहर के इर्विन हॉस्पिटल परिसर, रेल्वे स्टेशन, वॉलकट कंपाऊंड, जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, राजापेठ व छत्री तलाव परिसर में 383 भुखे लोगों के बीच भोजन,मिठाई बांट कर रोटी डे मनाई गई. इस अवसर पर संस्था महासचिव शेख नुरुद्दीन शेख सिराजुद्दीन ने नागरिकों से ऐसे अवसरों पर गरिबों को भोजन दान करने का आवाहन किया. रोटी डे उपक्रम की मुख्य संकल्पना व मार्गदर्शन संस्था संस्थापक तथा अध्यक्ष प्रितेशकुमार सु. वाघमारे ने की. इस अवसर पर संस्था सचिव सुरज हजारे, कोषाध्यक्षा एड. अंकिता पाथरे-वाघमारे, कार्यकारिणी सदस्य जया वाघमारे, सचिन शेरेकर, आशिष होले, चंदन गावंडे, प्रफुल्ल बारसे, दिपाली हजारे, आयेशा खान सहित अन्य सदस्यों ने उपक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास किया. गजानन डोईफोडे (उपअधीक्षक भूमी अभिलेख अचलपूर), शशांक फुलंब्रीकर, राहुल इमले, सागर तायडे, श्रीकांत बोरकर, प्रणीत नरुले, नेहा लांगे, पायल कापरे, आशिष व-हाडे, सुशील मार्वे, रवी सूर्यवंशी, अभिषेक सोनोने, अंशुल भेंडे, डॉ. हटकर आदि दानदाताओं ने उपक्रम हेतु आर्थिक व वस्तु रूप से सहकार्य किया.

Related Articles

Back to top button