अमरावतीमहाराष्ट्र

विडा ने 668 जरूरतमंदों को दिया मिष्ठान्न भोजन

शिवजयंती पर मनाया रोटी डे

अमरावती/दि.22-विजन इंटेग्रीटी डेवलपमेंट असोसिएशन विडा की ओर से शिवजयंती पर रोटी डे मनाया. इस संस्था द्वारा विगत दस वर्षों से अनोखे तरीके से रोटी डे मनाया जाता है. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती अवसर पर विद्यापीठ के निकट श्री हरिहर नगर-दत्त विहार कॉलनी परिसर स्थित संस्था के कार्यालय के सामने मार्गदर्शक संस्थापक सदस्य तथा अंध विद्यालय चिखलदरा के पूर्व प्राचार्य स्व. सूर्यकांत वाघमारे की स्मृति को अभिवादन कर रोटी डे उपक्रम की शुरुआत की. इसके पश्चात विद्यापीठ परिसर में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. तथा इसके पश्चात पीडीएमसी में उपचार लेने वाले मरीजों व उनके परिजनों को भोजन वितरित किया गया. इसके उपरांत शहर के पंचवटी चौक, इर्विन हॉस्पिटल परिसर, रेलवे स्टेशन, वॉलकट कम्पाउंड, जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, नेहरू मैदान, आदि क्षेत्र में कुल 668 जरूरतमंदों को मिष्टान्न भोजन दिया गया. रोटी डे उपक्रम की मुख्य संकल्पना व मार्गदर्शन विडा संस्था के संस्थापक तथा अध्यक्ष प्रितेशकुमार वाघमारे की है. उनके मार्गदर्शन में संस्था के महासचिव शेख नुरुद्दीन शेख सिराजुद्दीन, एड. अंकिता पाथरे-वाघमारे, सचिन शेरेकर, जया वाघमारे, प्राची वाघमारे, गौरव वानखडे, पूनम कांबले, अरशद मलिक, अक्षय साबले, देवेश राव, मोहम्मद मुजदीद, प्रवीण शेरेकर, हसरी शेरेकर, अक्षदा शेरेकर, सूर्यांशी वाघमारे, आशीष होले, अमर कणसे ने यह उपक्रम लिया.

Back to top button