अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भ कंत्राटदार संगठना ने लोनिवि के सचिव से की मुलाकात

बकाया बिल को लेकर की गई चर्चा

अमरावती/दि.25 विदर्भ कंत्राटदार संगठना ने लोकनिर्माण विभाग के राज्य के मुख्य अभियंता से मुलाकात कर बकाया बिल अदा करने के लिए निधि उपलब्ध करानेबाबत चर्चा की.
अमरावती के मुख्य अभियंता कार्यालय में लोकनिर्माण विभाग के महाराष्ट्र राज्य के सचिव सालुंके से सोमवार 24 जून को अमरावती दौरे पर रहते विदर्भ कंत्राटदार संगठना के अध्यक्ष नितिन डहाके, जिलाध्यक्ष गजानन लकडे, विदर्भ कंत्राटदार संगठना के उपाध्यक्ष प्रदीप चढ्ढा व गोपाल राठी ने मुलाकात कर बैठक ली. इस बैठक में कंत्राटदारो का करोडो रुपए का बकाया अदा करने के लिए निधि उपलब्ध करानेबाबत चर्चा की गई. लोकनिर्माण विभाग के राज्य के सचिव सालुंके ने इस बाबत आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

Back to top button