विदर्भ दाधिच महिला मंडल ने फाल्गुन महोत्सव मनाया
रंगारी गली स्थित दाधिच भवन में हुआ आयोजन

अमरावती /दि.12– गुरुवार 13 मार्च को होलिकादहन है और शुक्रवार 14 मार्च को रंगपंचमी है. होली के इस पर्व को बच्चों से लेके वरिष्ठों तक सभी बडे ही उत्साह के साथ और धूमधाम से मनाते है. विदर्भ दाधिच महिला मंडल ने फाल्गुन महोत्सव का आनंद लेते हुए ‘होली के रंग माता के संग’ के साथ फूलों की होली खेली. स्थानीय रंगारी गली स्थित दाधिच भवन में फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया. एकादशी व होली के पर्व निमित्त सखियों ने एक-दूसरे पर फूल व गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया. इस अवसर पर महिलाओं ने मां दधिमति के भजन प्रस्तुत किये.
भजनों की धून पर फाल्गुन के गीतों के साथ सूर और ताल तथा लय का मिलाप कर सखियों ने एक-दूसरे को भक्ति के साथ मां के प्रेम और स्नेह के रंग में रंग दिया था. उडते गुलाल और फूलों के साथ होली के रंगों ने इस कार्यक्रम को और भी खुशनुमा बना दिया था. महिला मंडल की अध्यक्ष कंचन आसोपा ने सभी को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी. ललिता रतावा की संकल्पना से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कंचन आसोपा, विद्या व्यास, मंजू तिवारी, ललिता रतावा, संगीता डोबा, मीना तिवारी, अनिता डोबा, मधु आसोपा, पुष्पा रिनवा, सरस्वती हरसोडिया, रेखा हरसोडिया, रिता हरसोडिया, प्रियंका करेसिया, किरण गोयनका, रिता शर्मा, सीमा शर्मा सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.