
अमरावती/दि.25-विदर्भ नेत्र संगठना के हाल ही में हुए कॉन्फरन्स में अमरावती के सुप्रसिद्ध तज्ञ डॉ. प्रवीण व्यवहारे का शपथ विधि समारोह हुआ. अकोला के होटल इम्पेरी में आयोजित समारोह में अ.भा. नेत्र संगठना क डॉ. पार्था बिस्वास ने अध्यक्ष पद का कारभार डॉ. व्यवहारे को सौंपा. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में हैदराबाद के सुप्रसिद्ध नेत्र तज्ञ डॉ. राजीव रमण उपस्थित थे. इस समय डॉ. अनुराधा तोटे ने डॉ. प्रवीण व्यवहारे का परिचय करवाया.
इस समय अमरावती के डॉ. अतुल काढणे सचिव पद के लिए व डॉ. सुनील अग्रवाल का चयन किया गया. वहीं नई कार्यकारिणी में डॉ. विरल शाह (नागपुर), डॉ. जय भोपी (पुसद), डॉ. आशीष थूल (पूर्व अध्यक्ष, नागपुर), डॉ. नवीन सोनी आदि का समावेश है. इस समय अमरावती के तीन नेत्र तज्ञों का कार्यकारिणी के मुख्य पद पर चयन होने पर आनंद व्यक्त किया जा रहा है. विदर्भ नेत्र संगठना यह विगत 47 वर्षों से कार्यरत है.
अध्यक्षीय भाषण में डॉ. प्रवीण व्यवहारे ने संगठना को मजबूत करने बाबत जोर दिया. अकोला नेत्र संगठना की ओर से कार्यक्रम का आयोजन डॉ.संतोष दलंकर, डॉ. वंदना सींघी, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. राजेश मुरारका, डॉ. शिरीष थोरात, डॉ. नितीन उपाध्ये, डॉ. अनुपम बागडी, डॉ. भागवत, डॉ. अभिजीत वैद्य आदि ने किया.
कार्यक्रम में डॉ. अनिल हरवानी, डॉ. अनिल धामोरीकर, डॉ. नवीन सोनी, डॉ. समीर अंबाडेकर, डॉ. नीता व्यवहारे, डॉ. संगीता अग्रवाल, डॉ. मनीष तोेटे, डॉ. अनुराधा तोटे, डॉ. हिमांशु देशमुख, डॉ. भाग्यश्री देशमुख, डॉ. राजेश जवादे, डॉ. आशुतोष भुयार, डॉ. पंकज लांडे, डॉ. अंकित हरवाणी, डॉ. सोनम हरवाणी, डॉ. अजय खांदेवाले, डॉ. बिपिन सगणे, डॉ. अनुप चांडक, डॉ. कांचन जवंजाल उपस्थित थे.