10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
नागपुर- दि.21 राज्य के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के तबादले के आदेश गृह विभाग ने कल गुरुवार को जारी किये. नागपुर के तीन उपायुक्त, एक अधिक्षक समेत विदर्भ के दस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैैं. बुलढाणा, यवतमाल, वर्धा, गडचिरोली, गोंदिया, नागपुर ग्रामीण, चंद्रपुर, अकोला को नए पुलिस अधिक्षक मिले हैं. जबकि अमरावती, भंडारा, वाशिम में किसी तरह का कोई तबादला नहीं किया गया.
राज्य में सत्ता बदलने के बाद इन जिलों में नए पुलिस अधिक्षक मिलेंगे व राज्य के आईपीएस अधिकारियों के तबादले दीपावली के पहले होंगे, ऐसी अपेक्षा व्यक्त की जा रही थी. गृह विभाग की सूची के अनुसार नागपुर शहर के तीन उपायुक्त के तबादले हुए है. तीनों को अधिक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. नागपुर के पुलिस उपायुक्त नुरुल हसन का वर्धा, यातायात विभाग के सारंग आवाड का बुलढाणा, उपायुक्त बसवराज तेली का सांगली में अधिक्षक पद पर तबादला किया गया. नई मुंबई के राज्य आरक्षित पुलिस दल के समादेशक संदीप घुगे अकोला के नए पुलिस अधिक्षक बने है. लातूर के पुलिस अधिक्षक निखिल पिंगले को गोंदिया, राज्य गुप्त वार्ता विभाग के उपायुक्त रविंद्रसिंह परदेशी को चंद्रपुर और बृहन्मुंबई के पुलिस अधिक्षक निलोत्पल की ओर गडचिरोली के अधिक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. महाराष्ट्र पुलिस अकादमी के अधिक्षक गौरव सिंह यवतमाल के नए अधिक्षक रहेंगे. राज्यपाल के परिसहायक विशाल आनंद सिंगुरी का नागपुर ग्रामीण अधिक्षक पद पर तबादला हुआ. इसके अलावा नागपुर के एन्टी करप्शन विभाग के अधिक्षक राकेश ओला का अहमदनगर, लोहमार्ग अधिक्षक एम राजकुमार का जलगांव के अधिक्षक पद पर तबादला हुआ. नागपुर ग्रामीण के अधिक्षक विजयकुमार मगर का भी तबादला हुआ है. उनके पद स्थापना के आदेश जल्द ही जारी किये जाएंगे. नागपुर के आरटीपीएस के प्राचार्य श्रीकांत परोपकारी का ठाणे के उपायुक्त पद पर तबादला किया गया है और उनके जगह पर ठाणे के उपायुक्त लक्ष्मीकांत पाटील का तबादला किया गया. नागपुर के तीन अधिकारियों का तबादला तो किया गया, मगर उनकी जगह कौन आयेगा, इस बारे में अलग-अलग अटकले लगाई जा रही है.