अमरावती

आगामी दो दिनों में विदर्भ में जोरदार बारिश

11 जिलों में मौसम विभाग ने किया जारी यलो अलर्ट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – पिछले दो-तीन सप्ताह से राज्यभर से अचानक बारिश गायब हो चुकी है व अनेकों स्थानों पर बारिश का प्रमाण कम हुआ है. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा व खानदेश में पूरी तरह से मौसम खुल चुका है. जिससे किसानों की चिंता बढ गई है. आगामी दो-तीन दिनों में विदर्भ के अधिकांश जिलो में जोरदार बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
मुंबई, पुना सहित संपूर्ण विदर्भ में बादल छाए हुए है. जिसमें नागपुर, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल, अमरावती, वर्धा, चंद्रपुर, भंडारा, गोदिंया, गडचिरोली, अकोला इन विदर्भ के 11 जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया. विदर्भ के कुछ जिलों में धीमी तो कुछ जिलों में बिजली की कडकडाहट के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई जा रही है. उपरोक्त सभी जिलों में मेघ गर्जना के साथ मध्यम स्वरुप में बारिश होगी.
आकाश में बिजली चमकने का प्रमाण अधिक रहेगा. जिसमें घर से बाहर जाते समय नागरिक पेडों के नीचे न खडे रहे ऐसी सलाह मौसम विभाग व्दारा दी गई है. जुलाई महीने के दूसरे व तीसरे सप्ताह में कोकण व पश्चिम महाराष्ट्र में बडे प्रमाण में बारिश होने के पश्चात राज्य में बारिश का जोर कम हो गया था जिसमें अब पुन: एक-दो दिनों में विदर्भ में जोरदार बारिश का वातावरण तैयार हो रहा है. ऐसी जानकारी मौसम विभाग व्दारा दी गई.

Back to top button