अमरावती सहित विदर्भ और राज्य तपा
पारे ने फिर भरी उछाल, 43.4 डिग्री के साथ अकोला सबसे गर्म

* अमरावती में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सीअस पर
अमरावती/दि.17 – अमरावती शहर व जिले सहित आज विदर्भ एवं राज्य के लगभग सभी इलाकों के तापमान में एक बार फिर जबरदस्त वृद्धि हुई है. जिससे चहुंओर त्वचा झुलसा देनेवाली गर्मी पड रही है. आज जहां अमरावती में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सीअस दर्ज किया गया वहीं पडोसी जिला अकोला 43.4 डिग्री सेल्सीअस के साथ राज्य का सबसे गर्म शहर साबित हुआ. इसके अलावा विदर्भ सहित महाराष्ट्र के अधिकांश जिलो में तापमान 41 से 42 डिग्री के आसपास रहा. जिसके चलते हर ओर गर्मी की तेज तपीश महसूस की जा रही है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड ने कहा कि, इस वक्त राजस्थान व गुजरात जैसे राज्यो में तीव्र ग्रीष्मलहर चल रही है. जहां से आनेवाले गर्म हवाओं के थपेडों की वजह से महाराष्ट्र के तापमान में वृद्धि हो रही है. बता दें कि, बीते सप्ताह बेमौसम बारिश होने तथा बदरीला वातावरण रहने के चलते गर्मी से थोडीबहुत राहत मिली थी. लेकिन अब आसमान पूरी तरह से साफ हो गया है. जिसकी वजह से मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है तथा अब गर्मी का असर एक बार फिर बढने लगा है. जिससे आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त होता दिखाई दे रहा है और दोपहर के वक्त सडके सुनसान होती दिखाई दे रही है. इसके अलावा बेहद जरुरी काम रहने पर बाहर निकलने वाले लोगबाग अपने आप को टोपी व दुपट्टे से पूरी तरह झांककर ही बाहर निकल रहे है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर यह अंदेशा जताया है कि, राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र से विदर्भ के उत्तरी हिस्से तक कम दबाव वाला क्षेत्र तैयार हुआ है. जिसकी वजह से विदर्भ में एक बार फिर बेमौसम बारिश होने का अनुमान है. जिसके तहत तेज आंधी-तूफान व बिजली गडगडाहटों के साथ विदर्भ क्षेत्र के कुछ हिस्सो में हलके व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.