अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ के राजा की विदाई यात्रा शुरू

गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा

* न्यू आजाद मंडल में हुई अंतिम महाआरती
* जगतगुरू माउली सरकार रहे महाआरती में उपस्थित
अमरावती/दि.15- स्थानीय खापर्डे बगीचा परिसर स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल द्वारा महलनुमा पंडाल में विदर्भ के राजा के तौर पर स्थापित भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा को विसर्जित करने हेतु आयोजीत विसर्जन शोभायात्रा का शुभारंभ आज दोपहर करीब 4.30 बजे हुआ. जिसके पश्चात भक्तों के लाडले बाप्पा बडे गाजे-बाजे के साथ अपने निजधाम के लिए रवाना हुए. विदर्भ के राजा को विसर्जन हेतु विदाई देने से पहले न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल में बाप्पा की बडे भक्तिभाव के साथ महाआरती की गई. जिसमें कौंडण्यपुर स्थित श्री रूक्मिणी विदर्भ पीठ के पीठाधिश्वर अनंत श्री विभूषित जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य जी महाराज श्री समर्थ माउली सरकार ने विदर्भ के राजा की महाआरती की. इस अवसर पर न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के मुखिया व पूर्व पार्षद दिनेश बूब, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष व मनपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष बबलु शेखावत, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल सहित शहर के अनेकों गणमान्यों की प्रमुख उपस्थिति रही. जिसके उपरांत विदर्भ के राजा की शाही सवारी बडे गाजे-बाजे के साथ नगरभ्रमण करते हुए विसर्जन स्थल की ओर आगे बढी.
खापर्डे बगीचा परिसर स्थित न्यू आजाद मंडल के पंडाल विदर्भ के राजा की विसर्जन शोभायात्रा का प्रारंभ आज दोपहर करीब 4.30 बजे के आसपास हुआ. इस शोभायात्रा में अमरावती शहर व जिले सहित विदर्भ क्षेत्र के कई जिलों के भाविक श्रध्दालु उपस्थित हुए है. ऐसे में शोभायात्रा के प्रारंभ से ही इस विसर्जन जुलूस में हजारों श्रध्दालुओं की भीड शामिल रही. वही इस शोभायात्रा में में 7 ढोल पथक व 1 वारकरी दिंडी सहित 5 आकर्षक झांकियों का समावेश किया गया है. इसके अलावा शोभायात्रा मार्ग पर जगह-जगह आकर्षक रंगोली सजाते हुए तोरणद्वार व बंदनवार सजाने के साथ ही पूरे विसर्जन मार्ग पर दोनों ओर भगवा पताकाएं भी लगाई गई है. जिससे पूरा अमरावती शहर धर्ममय नजर आ रहा है. यह शोभायात्रा इर्विन चौक, मर्च्यूरी टी-पाइंट व रेल्वे स्टेशन चौक होते हुए रात करीब 8 बजे के आसपास राजकमल चौक पर पहुंचेगी. जहां पर विदर्भ के राजा की समस्त अमरावतीवासियों की उपस्थिति में महाआरती की जायेगी. इसके उपरांत यह शोभायात्रा शाम चौक, जयस्तंभ चौक, वसंत चौक, दीपक चौक व चौधरी चौक होते हुए रात 10 बजे के आसपास मोसीकॉल कारखाना परिसर पहुंचेगी. जहां पर स्थित विशालकाय कुएं में विदर्भ के राजा की अति भव्य प्रतिमा को पूरे विधि-विधान के साथ विसर्जित किया जायेगा. इस शोभायात्रा मार्ग पर प्रकाश की अतिरिक्त व्यवस्था भी की गई है और शोभायात्रा में शामिल भाविक श्रध्दालुओं के लिए जगह-जगह पर प्रसाद व शीतपेय का इंतजाम भी किया गया है. इसके अलावा प्रतिवर्ष इस शोभायात्रा में बडे पैमाने पर महिलाएं, नवयुवतियां व छोटे बच्चे भी शामिल हुए है. इस बात के मद्देनजर उनकी सुरक्षा के लिए न्यू आजाद मंडल के स्वयंसेवकोें द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध करायी गई है.

* पुलिस का रहा कडा बंदोबस्त
हजारों भाविक श्रध्दालुओं की मौजूदगीवाली विदर्भ के राजा की विसर्जन शोभायात्रा के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने हेतु अमरावती शहर पुलिस द्वारा विसर्जन मार्ग सहित पूरे शहर में बेहद चाक-चौबंद बंदोबस्त लगाया गया था. जिसके तहत शोभायात्रा के विसर्जन मार्ग को ध्यान में रखते हुए शहर के कई प्रमुख रास्तों से होनेवाले यातायात में भी बदलाव किया गया, ताकि शोभायात्रा जारी रहते समय शहर में यातायात व्यवस्था भी सुचारू ढंग से चलती रहे और कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई गडबडी न हो.

 

 

Related Articles

Back to top button