अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष बने विलास इंगोले व संजय तीरथकर

रणवीरसिंह राहल की संगठक पद पर नियुक्ति

* वर्धा के सांसद रामदास तडस के पास अध्यक्ष पद का जिम्मा

अमरावती/दि.18- हाल ही में विदर्भ विभागीय कुश्ती संघ की कार्यकारिणी का चयन किया गया. वर्धा संसदीय क्षेत्र के सांसद रामदास तडस की अध्यक्षतावाली इस कार्यकारिणी में अमरावती के पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले तथा पूर्व विदर्भ केसरी प्रा. डॉ. संजय तीरथकर को उपाध्यक्ष एवं पूर्व विदर्भ केसरी रणवीरसिंह राहल को संगठक पद पर नियुक्त किया गया है. जिससे स्थानीय कुश्तीप्रेमियों में जबर्दस्त हर्षोल्लास की लहर देखी जा रही है.
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, राज्य के कैबिनेट मंत्री सुनील केदार, पूर्व सांसद दत्ता मेघे व विजय दर्डा तथा हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य का आश्रय प्राप्त रहनेवाले विदर्भ विभागीय कुश्ती संघ कार्यकारिणी में कार्याध्यक्ष पद पर सीताराम भोतमांगे, उपाध्यक्ष पद पर विष्णुपंत मेहरे, रामदास सहारे, बालासाहब मांगूलकर, गोकुल सानंदा, कोषाध्यक्ष पद पर हरिहर भवालकर, मुख्य सचिव पद पर गणेश कोहले, सहसचिव पद पर रमेश खाडे, राजेेंद्र गोतमारे, अनिल पांडे, रघुवीर अहिर, जीतेंद्र राजपुत, शरद टेकुलवार, कार्यालयीन सचिव पद पर दिलीप ईटनकर, संगठक पद पर मदन चावरे, राजेश नेरकर, विजय उजवणे, दयाराम भोयर, विक्रम गोसावी, पुरूषोत्तम तुपसांडे का चयन किया गया है. साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों में रणजीत बैस, अनिल आदमने, पंकज यादव, प्रल्हाद आलणे, छगन पडगीलवार, विलास लोणारे का समावेश है.

 

Back to top button