* 100 से अधिक खिलाडी आएंगे
अमरावती/दि.9– पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के मार्गदर्शन में जिला वेटरन्स टेबल टेनिस संगठन और विद्याभारती महाविद्यालय व्दारा संयुक्त रुप से रविवार 11 फरवरी को मोहित अभ्यंकर, अंजू कासट, अनंत अभ्यंकर की पावन स्मृति में विदर्भ स्तरीय प्रौढ टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिसमें समूचे विदर्भ से 100 से अधिक टेबल टेनिस खिलाडी विभिन्न आयु समूह की स्पर्धा में सहभागी होंगे.
विद्याभारती कॉलेज के हॉल में यह स्पर्धा होने जा रही है. जिसे सफल करने प्राचार्य प्रज्ञा येनकर, वेटरन्स अध्यक्ष प्रदीप कालेले, उपाध्यक्ष बकूल कक्कड, डॉ. वानखडे, डॉ. साबीर अली, रमेश परदेसी, दिनेश मांडविया, रमेश बद्रे, शहजाद खान, संजय सस्तकर, एच. के. खान आदि प्रयत्न कर रहे हैं.
* चार समूह में स्पर्धा, पुरस्कार
35 वर्ष, 49 वर्ष, 59 वर्ष और 65 वर्ष आयु सीमा के चार समूह पुरुष और महिलाओं में रखे गए हैं. उसी प्रकार टीम स्पर्धा भी होगी. प्रत्येक समूह में आकर्षक नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह एवं गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. स्पर्धा आयोजन में रमेश परदेसी, वीरेंद्र बोहरा, जगदीश कुमरे, गजानन आंडे का भी सहकार्य मिल रहा है. पंच के रुप में शहजाद खान और संजय सस्तकर काम देखेंगे.
* पांच टेबल, भरपूर प्रकाश
विद्याभारती कॉलेज के सभागार में पांच टेबल पर यह स्पर्धा होगी. भरपूर प्रकाश व्यवस्था के साथ ही सभी स्पर्धकोें के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था रहेगी. सुबह 8 बजे से मुकाबले शुुरु होने है. इसलिए बाहरगांव से स्पर्धक शनिवार शाम अमरावती पहुंचना शुरु हो जाएंगे.