अमरावती

विदर्भ स्तरीय बेस्ट ब्रेन कांटेस्ट का आयोजन

उत्तीर्ण 25 विद्यार्थियों को करायी जायेगी इसरो की नि:शुल्क यात्रा

* बंसल क्लासेस का आयोजना
अमरावती/दि.9- अंतरीक्ष विज्ञान क्षेत्र में विद्यार्थियों की रूचि निर्माण हो, इस बात के मद्देनजर कोटाज बंसल क्लासेस द्वारा विदर्भ स्तरीय बेस्ट ब्रेन कांटेस्ट 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले कक्षा 6 वीं से कक्षा 10 वीं की प्रत्येक कक्षा के प्रथम पांच ऐसे कुल 25 विद्यार्थियों को कोटाज बंसल क्लासेस द्वारा अहमदाबाद स्थित इसरो संस्थान की शैक्षणिक यात्रा पर ले जाया जायेगा और इस यात्रा पर लगनेवाले पूरे खर्च का वहन भी कोटाज बंसल क्लासेस द्वारा किया जायेगा. इस आशय की जानकारी कोटाज बंसल क्लासेस के संचालक उमेश आगलावे द्वारा यहा बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
इस पत्रकार परिषद में बताया गया कि, विदर्भ बेस्ट ब्रेन कांटेस्ट परीक्षा तीन स्तरों पर ली जायेगी. जिसके तहत पहले ऑनलाईन परीक्षा होगी, फिर ऑफलाईन परीक्षा लेने के साथ ही तीसरे चरण में विद्यार्थियों के साथ प्रत्यक्ष साक्षात्कार करते हुए उत्तीर्ण विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. जिसके तहत आगामी 4 व 18 सितंबर अथवा 2 व 16 अक्तूबर इन चार दिनों में से किसी एक दिन इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाईन परीक्षा दे सकेंगे. इस परीक्षा का सिलॅबस विद्यार्थी जिस कक्षा में इस समय पढ रहा है, उस कक्षा के साथ-साथ गत वर्ष की कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित रहेगा और यह परीक्षा भी पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी.
इस जानकारी के साथ ही संचालक उमेश आगलावे ने बताया कि, गत वर्ष विदर्भ बेस्ट ब्रेन कांटेस्ट के जरिये इसरो की नि:शुल्क शैक्षणिक यात्रा पर 20 विद्यार्थी ले जाये गये थे और इस बार 25 विद्यार्थियों को ले जाया जाना है. ऐसे में परीक्षा के लिए पंजीयन करने हेतु इच्छुक विद्यार्थियों ने कोटाज बंसल क्लासेस से संपर्क करते हुए जल्द से जल्द अपना पंजीयन करवाना चाहिए, ताकि वे इस परीक्षा को उत्तीर्ण करते हुए इसरो की यात्रा पर जा सके. इस पत्रवार्ता में सपना शैलेश धिरडे व अक्षय डोईजड भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button