अमरावती

8 को विदर्भस्तरीय बाल मधुमेही परिषद

डायबेटिक असोसिएशन का आयोजन

* पत्र-परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.4– विदर्भ में पहली बार बालमधुमेही की जीवनशैली विकास हेतु मधुमेह परिषद का आयोजन रविवार 8 अक्टूबर को डायबेटिक असोसिएशन अमरावती की ओर से तथा जिला अस्पताल के सहयोग से किया जा रहा है. सुबह 7.30 बजे जाधव पॅलेस, सातुर्णा, बडनेरा रोड अमरावती में परिषद संपन्न होगी, यह जानकारी असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अजय डफले ने आज श्रमिक पत्रकार भवन में ली पत्र-परिषद में दी.
उन्होंने बताया कि, परिषद में खाली पेट उपस्थित रहने वाले बालमधुमेही की रक्त शर्करा, लिपीड प्रोफाईल एचबीए-1 सी, थायराईड, सिरम क्रियाटीन, सीबीसी की रक्त जांच की जाएगी. दो हजार रुपए की टेस्ट नि:शुल्क की जाएगी. बालमधुमेही के साथ एक व्यक्ति का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. परिषद में सहभागी होने के लिए 7 अक्टूबर की शाम 5 बजे पंजीयन करना होगा. इस परिषद का लाभ लेने का आह्वान अध्यक्ष डॉ.अजय डफले, सचिव डॉॅ. मिलींद जगताप, जनसंपर्क अधिकारी राजेश पिदडी, परिषद समन्वयक डॉ.विनीत साबू, डॉ.प्रवीण राठी, डॉ.रोहित चोरडिया ने किया है.

Related Articles

Back to top button