अमरावती

विदर्भ में पहली बार संपन्न हुई दृष्टिहीन दिव्यांगों की विदर्भस्तरीय क्रिकेट स्पर्धा

वर्धा की टीम रही विजेता और चिखलदरा उपविजेता

अमरावती/दि.7- नेत्रहीन दिव्यांग युवकों में खेल भावना जगाने और उनके क्रीडा कौशल्य विकास को प्रोत्साहन देकर मनोबल बढाने की दृष्टि से क्रिकेट एसोसिएशन फार द ब्लाइंड महाराष्ट्र के निर्देश के तहत वर्ष 2023 में भारत में होनेवाले दृष्टिहीन दिव्यांग वर्ल्डकप की पृष्ठभूमि पर भारतीय क्रिकेट टीम का चयन करने के लिए विदर्भ में पहली बार विदर्भस्तरीय क्रिकेट मैच 5 से 6 जनवरी तक वर्धा के हिंगनघाट रोड स्थित गणेशनगर के मैदान पर ली गई. इस विदर्भस्तरीय क्रिकेट स्पर्धा में वर्धा की टीम विजेता और चिखलदरा की टीम उपविजेता रही.
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ महाराष्ट्र, विजन इंटेग्रीटी डेवलपमेंट एसोसिएशन अमरावती, सक्षम शाखा वर्धा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दृष्टिहीन दिव्यांगों की इस विदर्भ स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा में विदर्भ के नागपुर, चंद्रपुर, वर्धा, चिखलदरा (अमरावती), अकोला, व यवतमाल ऐसे कुल 6 टीमों ने भाग लिया था. 5 जनवरी को स्पर्धा का उद्घाटन वर्धा के जिला शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन तडस ने किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ महाराष्ट्र के अध्यक्ष लक्ष्मण खापेकर, क्रिकेट एसोसिएशन फार द ब्लाइंड महाराष्ट्र के अध्यक्ष पंकज चौधरी, सचिव दादाराव कुटे, वीडा के कार्यकारिणी सदस्य सूर्यकांत वाघमारे, बोरगांव मेघे के सरपंच संतोष शेलूकर उपस्थित थे. पहले दिन कुल चार मैच खेले गए तथा 6 जनवरी को फाइनल मैच समेत 3 मैच हुए. फाइनल मैच चिखलदरा और वर्धा के बीच हुआ. रोमांचक हुए इस मुकाबले में चिखलदरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. वर्धा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में चिखलदरा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 119 रन बनाए. वर्धा की टीम केवल 8 रनों से विजयी हुई. समापन समरोह में वर्धा के विधायक डॉ. पंकज भोयर के हाथों विजेता वर्धा टीम को नकद 11 हजार रुपए और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 7 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई. मैन ऑफ द मैच अभिजीत ढोगे तथा मैन ऑफ दी सिरीज बी-1 में शेख उमर, बी-2 में अभिजीत ढोबे और बी-3 में दिनेश धांडे को नकद रकम व ट्रॉफी प्रदान की गई.
स्पर्धा की सफलता के लिए राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ महाराष्ट्र के स्थानीय समन्वयक तथा कार्यकारिणी सदस्य भोजराज पाटील, विजन इंटेग्रीटी डेवलपमेंट एसो. (वीआईडीए) अमरावती के अध्यक्ष प्रीतेशकुमार वाघमारे, कोषाध्यक्ष एड. अंकिता पाथरे-वाघमारे, चंदन गावंडे, दिव्या पाटील, नंदू नरोटे, मनीषा पाटील व बोरगांव मेघे वर्धा कमेटी के सभी सदस्यों ने अथक परिश्रम किया. स्पर्धा के आयोजनार्थ इरफान खान, एड. नरेश पारडशिंगे, रणजीत सोनेकर, राहुल सारवान, संतोष खाडे, शिरीष हरीनाम, संजय गिरी, कांचन उल्हे, महेश जामनेर, हर्षल सोनवणे, अभिषेक सोनोने, निखिल वाघमारे, निखिल तट्टे सहित अन्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विजेता व उपविजेता टीम का राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ महाराष्ट्र अमरावती विभागीय शाखा के अध्यक्ष अनिल बोरकर, मानद अध्यक्ष सुरेश मुंधडा, महासचिव गजानन राठोड, चिखलदरा निवाासी अंध विद्यालय के मुख्याध्यापक मकरंद बक्षी, राष्ट्रीय अपंग कल्याण संस्था के सचिव सुधाकर पोकले ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button