गुरुकुंज में 5 जनवरी से विदर्भ स्तरीय भक्तीगीत गायन स्पर्धा
तिवसा/दि. 30– राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की मातोश्री पूज्य मंजुला माता के पुण्यतिथी महोत्सव निमित्य विदर्भ स्तरीय एकल भक्ती गीत गायन स्पर्धा 5 जनवरी 2025 को स्मृति मंदिर गुरुकुंज आश्रम में आयोजित की गई है.
इस अवसर पर अनेक पुरस्कार वितरित किए जाएगें. इस एकल भक्ति गीत गायन स्पर्धा में पुरूष व महिला ओपन गु्रप और बाल गु्रप ऐसे दो गु्रप है. पुरुष व महिला गु्रप के लिए प्रथम पुरस्कार 7 हजार रुपये सरपंच गुरुदेव नगर वैशाली धुमोने व अनिल डिक्कर ग्राम पंचायत सदस्य गुरुदेव नगर की तरफ से तथा व्दितीय पुरस्कार 5 हजार रुपये डीडीओ पंचायत समिती तिवसा अभिषेक कासोदे व तृतीय पुरस्कार 3 हजार रुपये जिप शाला गुरुदेव नगर के मुख्याध्यापक दिलीप घुरडे की तरफ से दिया जाएगा. बालकों के गु्रप में व 2 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के गुट में प्रथम पुरस्कार तहसीलदार डॉ. मयूर कलसे की तरफ से 5 हजार रुपये तथा व्दितीय पुरस्कार तिवसा के थानेदार प्रदिप सिरसकर की तरफ से 3 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 1500 रुपये धनराज बारबुध्दे की तरफ से दौलतराव बारबुध्दे व अंजनाबाई बारबुध्दे की स्मृति प्रित्यर्थ दिया जाएगा. इस अवसर पर प्रोहत्सान पुरस्कार उपसरपंच मिलिंद कालमेघ, पुलिस पाटिल बंडू जाधव, सुयोग कुरलकर, डॉ. मधुकर गुंबले की तरफ से 1 हजार रुपये, प्रमेय शास्त्राकार की तरफ से 500 रुपये दिए जाएगे. साथ ही नांदगांव पेठ के उपनिरिक्षक राजेश वाकडे की तरफ से 2 हजार रुपये, अमरावती के योगेश बाहे की तरफ से 3 हजार रुपये मिलाकर इकठ्ठा हुई रकम से पहले पंजीयन करने वाले 50 स्पर्धकों को प्रोत्साहन के रुप में 100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. स्पर्धा के लिए अभंग, भजन, गवलन, भक्तिगीत में से कोई भीे एक संगीत प्रकार कहते आएगा. राष्ट्रसंत तुकडुजी महाराज के भजन को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी. स्पर्धकों को गीत 5 मिनट में पूरा करना होगा. तबला व हर्मोनियम वादक मंडल की तरफ से दिया जाएगा. अथवा खुद भी लाए तो चलेगा. इसी तरह बालको के गु्रप के लिए 2 से 15 साल तक बालक-बालिकाओं ने आधार कार्ड साथ लाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. 3 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश निश्चित करने, अधिक जानकारी के लिए पूर्व उपसरपंच किरण खंडारे, नरेन्द्र कठाने, दीपक तीखे, महादेव बेले से संपर्क करने का आवाहन किया गया.