मोर्शी/दि.21- शिक्षण प्रसारक मंडल वणी द्वारा संचालित लोकमान्य तिलक महाविद्यालय एवं वणी लायन्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वणी लायन्स इंग्लिश मिडियम हाइस्कूल, जूनिअर एंड सिनियर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय क्रीड़ा दिन निमित्त विदर्भस्तरीय ‘आजादी की दौड़’ स्पर्धा का आयोजन आगामी 29 अगस्त की सुबह 6.30 बजे से किया गया है.
आजादी की दौड़ स्पर्धा में विधर्भ के विद्यार्थियों से व दौड़ खिलाड़ियों से सहभागी होने का आवाहन लोकमान्य तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रसाद खानझोडे एवं वणी लायन्स इंग्लिश मिडियम हाइस्कूल, जुनिअर एंड सिनिअर कॉलेज के प्राचार्य प्रशांत गोडे ने किया है. स्पर्धा की सफलतार्थ स्पर्धा के संयोजक व लोकमान्य तिलक महा. के शारीरिक शिक्षण तथा क्रीड़ा विभाग के संचालक प्रा. उमेश व्यास, शारी. शिक्षक प्रा. कमलेश बावणे, वणी लायन्स हाइस्कूल के शारी. शिक्षक शहजाद हुसैन सहित दो आयोजन संस्थाओं के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी अथक परिश्रम कर रहे हैं,
चार कि.मी. दौड़ की स्पर्धा होगी दो गुटों में
अ गट में 12 से 16 आयु उम्र के लड़के व लड़कियां ऐसे दो विभाग है. प्रत्येक विभाग में प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपए नकद, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रुपए नकद व तृतीय पुरस्कार दो हजार रुपए नकद व सम्मानचिन्ह एवं सम्मान पत्र दिया जाएगा.
ब गट 17 वर्ष आयु से अधिक सभी के लिए खुला है. इस गट में 17 वर्ष से अधिक लड़के व लड़कियां ऐसे दो विभाग है. प्रत्येक विभाग में प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए नकद, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रु. नकद व तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपए नकद व सम्मानचिन्ह, सम्मान पत्र दिया जाएगा.