अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भस्तरीय भव्य बॉडी बिल्डींग स्पर्धा 10 फरवरी को

सीएम शिंदे के जन्मदिन पर युवा सेना का आयोजन

अमरावती/दि.1– मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिवस के अवसर पर युवा सेना व शाहू बहुउद्देशीय संस्था के संयुक्त तत्वावधान व अमरावती जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन की मान्यता से विदर्भ स्तरीय भव्य शरीर सौष्ठव स्पर्धा मुख्यमंत्री श्री चषक 2024 का आयोजन किया जा रहा है. 10 फरवरी की शाम 6.30 बजे से सांस्कृतिक भवन में स्पर्धा होगी. स्पर्धा के उद्घाटक के रूप में सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे उपस्थित रहेंगे. अध्यक्ष स्थान पर विधायक आशीष जयस्वाल व अतिथि के रूप में युवा सेना कार्याध्यक्ष पूर्वेश सरनाईक, युवा सेना सचिव किरण साली, दिपेश म्हात्रे, विधायक प्रवीण पोटे, संजय रायमुलकर, बच्चू कडू, प्रदीप जयस्वाल, तुषार भारतीय, श्रीकांत देशपांडे, गोपाल अरबट, विठ्ठल सरप पाटिल, निशांत हरणे, नानकराम नेभनानी, नमिता तिवारी, रेखा खारोडे उपस्थित रहेंगे. स्पर्धा को सफल बनाने के लिए युवा सेना जिला प्रमुख प्रवीण दिधाते, अक्षय पवार, शुभम परोलीकर, सागर खिराले, गोलू यादव, विश्वजीत रायलकर, अक्षय चव्हाण, अमन गायकी, प्रथमेश बोबड़े, मुकुंद दुबे, आकाश खड़से, विक्की लसनकर, यश काटोले, देवीदास नेमाड़े, आशीष इंगोले, आयुष देशमुख, सुशांत उके, चेतन गोगे, मोंटी गोले प्रयासरत हैं.

* आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे
स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 1.51 लाख, द्वितीय 1 लाख, तृतीय 71 हजार, चतुर्थ 51 हजार, पंचम 31 हजार, बेस्ट पोजर 21 हजार, मोस्ट इप्रिव व ओवर ऑल चैम्पियन 11 हजार रु. दिए जाएंगे. पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल के मार्गदर्शन में कैप्टन अभिजीत अडसुल, युवा सेना जिला प्रमुख अरुण पडोले के हाथों होगा.

* सीएम शिंदे को दिया निमंत्रण
विदर्भस्तरीय बॉडी बिल्डींग स्पर्धा का निमंत्रण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके सह्याद्री अतिथिगृह मुंबई में दिया गया. स्पर्धा के लिए 10 फरवरी को आने के लिए निमंत्रण पत्रिका दी गई. इस दौरान अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई. इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख अरूण पडोले, युवा सेना जिला प्रमुख प्रवीण दिधाते, शहर प्रमुख गोलू यादव उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button