अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव पेठ में विदर्भस्तरीय कबड्डी स्पर्धा 27 से

नेताजी क्रीडा मंडल का आयोजन

नांदगांव पेठ/दि.25 – नेताजी क्रीडा मंडल की तरफस से 27 से 29 दिसंबर के दौरान ग्राम पंचायत के प्रांगण में भव्य विदभस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया है. 65 किलो से कम वजन की इस कबड्डी स्पर्धा के लिए आकर्षक पुरस्कार सहित व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए जानेवाले है.
इस स्पर्धा के उद्घाटक के रुप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख, भाजपा जिला महासचिव विवेक गुल्हाने, पुलिस निरीक्षक महेंद्र अंभोरे उपस्थित रहनेवाले है. छत्रपति शिवाजी महाराज चौक स्थित ग्राम पंचायत मैदान पर कबड्डी स्पर्धा संपन्न होनेवाली है. विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार स्व. हिराबाई गुल्हाने की स्मृति प्रित्यर्थ विवेक गुल्हाने की तरफ से 51 हजार रुपए नकद दिए जानेवाले है. जेपीएस होंडा की तरफ से जुगलकिशोर गट्टाणी द्वारा द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए नकद दिया जाएगा और तीसरा पुरस्कार आकाश चिरडे की तरफ से 21 हजार रुपए नकद दिया जानेवाला है. इसके अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे. स्पर्धा की अधिक जानकारी के लिए राहुल सुंदरकर, पवन जाधव, बंटी आमले, श्रीकांत पांढरीकर से संपर्क करने का आवाहन नेताजी क्रीडा मंडल की तरफ से किया गया है. क्रीडा प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन भी मंडल की तरफ से किया गया है.

Back to top button