* श्री श्याम लखदातार परिवार का आयोजन
अमरावती/दि.23-श्री श्याम लखदातार परिवार अमरावती की ओर से विदर्भ स्तरीय खाटूधाम यात्रा 24 से 29 दिसंबर तक आयोजित की है. 2023 के सफल आयोजन के बाद बाबा के आशीर्वाद से पुन: खाटू धाम यात्रा का आयोजन किया है. अमरावती रेल्वे स्टेशन से मंगलवार 24 दिसंबर को यात्रा आरंभ होगी. यात्रा का मार्ग झुंझुनू, सूरजगढ धाम, सालासर, जीणमाता, लक्ष्मीमाता मंदिर, खाटूधाम, मुन्द्रु धाम, चोमू धाम (पगडीवाले हनुमानजी), केड सती माता, उज्जैन महाकाल दर्शन यह रहेगा. धार्मिक यात्रा में उक्त दस धार्मिक स्थलों को भेंट दी जाएगी. यात्रा के सफल आयोजन हेतु श्री श्याम लखदातार परिवार द्वारा संपूर्ण तैयारी की जा रही है.