अमरावती

विदर्भ स्तरीय मैरेथॉन दौड रविवार को

डॉ. पंजाबराव देशमुख के 125वीं जयंती निमित्त आयोजन

अमरावती/दि.8– शिक्षण महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख की 125वीं जयंती निमित्त श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय व्दारा रविवार 10 दिसंबर को विदर्भस्तरीय मैरेथॉन दौड स्पर्धा का आयोजन किया गया है. पुरुष व महिलाओं के 8 गुट में यह स्पर्धा होने वाली है. प्रत्येक गुट में कुल 6 ऐसे कुल 1.5 लाख के पुरस्कार विजेताओं को वितरीत किए जाने वाले है.

श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय से 10 दिसंबर को सुबह 6 बजे मैरेथॉन की शुरुआत होगी. शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख, कोषाध्यक्ष दिलीबाबू इंगोले के मार्गदर्शन में प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे की अध्यक्षता में आयोजन समिति गठित की गई है. समिति ने मैरेथॉन की तैयारी पूर्ण कर ली है. पुरुषों के लिए 10 किमी, महिलाओं के लिए 5 किमी ऐसे दो मुख्य गुट के साथ ही 19 वर्ष से कम आयु के छात्र व छात्राओं के लिए 5 किमी, 14 वर्ष से कम आयु के छात्रों के लिए 3 किमी और छात्रााओं के लिए 5 किमी, 45 साल से अधिक आयु के पुरुषों के लिए 5 किमी, 40 साल से अधिक महिलाओं के लिए 3 किमी ऐसे कुल 8 गुटों में यह मैरेथॉन होने वाली है. प्रत्येक गुट में 6 के मुताबिक कुल 48 पुरस्कार विजेताओं को दिए जाएंगे, ऐसी जानकारी आयोजन समिति के सचिव प्रा. डॉ. सुभाष गावंडे ने दी.

* स्पर्धकों को टी-शर्ट, प्रमाणपत्र और पदक मिलेंगे
मैरेथॉन में शामिल होने के लिए स्पर्धकों को टी-शर्ट, प्रमाणपत्र और पदक दिए जाएंगे. स्पर्धा में प्रवेश के लिए पंजीयन शुरु हुआ है. श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में प्रा. चेतन खोडके के 9730266244, श्री शिवाजी शारिरीक शिक्षण महाविद्यालय में डॉ. चेतक शेंडे से 7499268787 और श्री शिवाजी बहुउद्देशीय उच्च माध्यमिक शाला में संदीप इंगोले के 9923026418 व जिला क्रीडा संकुल में रसिक वर्‍हाडे से 7972321118 एवं आकाश राठोड के पास इच्छुकों को पंजीयन करते आ सकेगा, ऐसा जिला एथेलेटिक्स संगठना के सचिव प्रा. अतुल पाटिल ने कहा है.

Related Articles

Back to top button