अमरावतीमहाराष्ट्र

घुईखेड में विदर्भस्तरीय पुरूष व महिला कुश्ती स्पर्धा की शुरुआत

विविध वजनग्रुप में ली जा रही स्पर्धा

चांदूर रेल्वे/दि.21-श्री संत बेडोजी बाबा संजीवन समाधि समारोह निमित्त घुईखेड में विदर्भस्तरीय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया है. श्री संत बेंडोजी बाबा संस्थान, मराठा क्रीडा मंडल, युवा नवरंग मंडल व नवयुवक क्रीडा मंडल, घुईखेड तथा ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान घुईखेड के बेंडोजी बाबा विद्यालय में आयोजित घुईखेड केसरी विदर्भस्तरीय पुरुष व महिला कुश्ती स्पर्धा का उद्घाटन रविवार को हुआ. यह स्पर्धा मुख्य आयोजक श्री बेंडोजी बाबा संस्था के विश्वस्त, पूर्व जि.प. सदस्य प्रवीण घुईखेडकर के नेतृत्व में ली गई. स्पर्धा के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता तलेगांव दशासर के थानेदार रामेश्वर धोंडगे ने की.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में गुणवंत गोटे, सचिन गायधने, विजय बघेल, प्रवीण घुईखेडकर, श्री बेंडोजी बाबा हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य अंबुलकर उपस्थित थे. उपस्थित मान्यवरों के हाथों उद्घाटन के पश्चात स्पर्धा की शुरुआत हुई. यह स्पर्धा वरिष्ठ पुरुष गट में 57 किलो, 61 से 66 किलो व 70 किलो इन तीन गट में ली गई. वरिष्ठ महिला गट में 55 किलो, 65 किलो व 65 से 76 किलो इन तीन गुट में ली गई. इसके अलावा कुमार पुरूष गट में 38 किलो, 42 किलो व 50 किलो इन गट में स्पर्धा ली गई. स्पर्धा में सभी 9 विविध गट में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा मेडल व गदा भी प्रदान की जाएगी. कुश्ती स्पर्धा देखने के लिए नागरिकों ने भीड की थी. उद्घाटन कार्यक्रम में नंदकिशोर काकडे, विनोद काकडे, किशोर मेहर, विनय गोटफोडे, कैलास सावनकर, मुकुंद काकडे, संगम तायडे, जनार्दन शेंडे, बालू बंड,किशोर क्षीरसागर, कैलास सावनकर, सलमान शेख, तुषार बनकर, अजय मेश्राम, गजानन गिरी, महेंद्र हिरडे अनिल गावडे, रुपेश भोयर, महेंद्र गिरी, रामेश्वर बनकर, सिकंदर खान, किशोर नरगडे, रामदास पवार, बबनराव पोहनकर, शिवा विरुलकर, सुरेश चौधरी, सचिन मोकाशे, अजय पवार, लखपति मेश्राम, गजानन फिस्के, श्रीकांत खोब्रागडे, शेख इर्शाद, नितीन मेश्राम, आसिफ शेख, पवन बाविस्कर, सुरज काकडे, प्रवीण अंबुलकर, अमर कोरडे, प्रतीक काकडे, सूरज काकडे, गौरव काकडे आदि की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button