मोहित अभ्यंकर की स्मृति में विदर्भस्तरीय टेबल टेनिस स्पर्धा हुई
अमरावती, अकोला, नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर तथा वर्धा के 100 से अधिक खिलाडियों का रहा सहभाग
अमरावती/ दि. 3- पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के आशीर्वाद से विद्याभारती महाविद्यालय अपनी 50 वीं वर्षगाठ तथा गोल्डन जुबली वर्ष मना रहा है. अमरावती जिला वेटेरन्स टेबल टेनिस संगठन और अमरावती जिला टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष प्रदीप कोले और समिति के सदस्यों के मार्गदर्शन में मोहित अभ्यंकर, अंजलि कासट और अनंत अभ्यंकर की स्मृति प्रित्यर्थ विदर्भ स्तरीय वेटेरन्स टेबिल टेनिस स्पर्धा का आयोजन विद्याभारती महाविद्यालय के हाल में 15 जनवरी 2023 को किया गया था. यह स्पर्धा पूर्व टेबल टेनिस खिलाडी अनंत अभ्यंकर और अंजली कासट की स्मृति में भी ली गई. इस स्पर्धा का आयोजन 39, 49, 59 उम्र समूह में महिला खुला गुट तथा सांघिक स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में अमरावती, अकोला, नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर तथा वर्धा के 100 से अधिक खिलाडियों ने सहभाग लिया था. स्पर्धा में प्रमुख पंच शहजाद खान, संजय सस्तकर ने जिम्मेदारी निभाई. यह स्पर्धा सफलतापूर्वक होने के लिए राही कासट तथा चांडक का बडा योगदान रहा.
स्पर्धा का उदघाटन संगठन के अध्यक्ष प्रदीप काले, एड. प्रशांत देशपांडे की उपस्थिति में किया गया. इस समय शरद कासट, अजीत अभ्यंकर, नरेंद्र चावडे, डॉ. वानखडे, डॉ. संगीता देशमुख, एच.ए. खान उपस्थित थे. उदघाटन पर संबोधन में एड. देशपांडे ने बताया कि प्रत्येक खेल के माध्यम से अमरावती से ओलंपिक खिलाडी तैयार होने चाहिए, ऐसी मेरी इच्छा है. संस्था हमेशा क्रीडा के क्षेत्र में कार्य कर खिलाडियों को प्रोत्साहित करती है, कहा प्रदीप काले ने अपने बहूमूल्य मार्गदर्शन में संगठन स्पर्धा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रास्ताविक तथा संचालन एच.ए. खान ने किया. पुरस्कार वितरण समारोह शरद कासट की अध्यक्षता में हुआ. इस समय अजीत अभ्यंकर, राही चांडक, डॉ. वानखडे उपस्थित थी. इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत गजानन हांडे, धीरज धावडे, टीचर कुमरे आदि ने किया. उपस्थित मान्यवरों के हाथों इस स्पर्धा के विजेताओं, उपविजेताओं तथा वरिष्ठ खिलाडियों का नगद पुरस्कार तथा स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया. आभार प्रदर्शन गजानन हांडे ने किया. विद्याभारती कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा येनकर ने उपस्थित सभी मान्यवरों का आभार व्यक्त किया.