* आए अनेक गणमान्य
अमरावती/दि. 4– कल्याणनगर के परमहंस श्री संत बालयोगी गजानन बाबा के 63वें जन्मोत्सव उपलक्ष्य आयोजित शिव महापुराण कथा के साथ ही विदर्भस्तरीय वारकरी दिंडी स्पर्धा का आज दोपहर आयोजन हुआ. जिसमें अनेक ग्राम की प्रसिद्ध दिंडियों ने उत्साह से सहभाग किया. इस समय पूजन शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख सुनील खराटे, डॉ. प्रणिता खराटे और प्रा. प्रशांत वानखडे व वंदना वानखडे के हस्ते हुआ. वारकरी दिंडी स्पर्धा का शुभारंभ हो गया है. यह दिंडी शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करती हुई राजकमल चौक पहुंच रही है. जहां गोल रिंगन तथा राजापेठ चौक में खडा रिंगन हो रहा है. इन सभी दिंडियों में प्रथम आनेवाली दिंडी को 31 हजार रुपए, द्बितीय को 21 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाली दिंडी को 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इसी तरह उत्कृष्ट मृदंग वादक और गायक को भी नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि पुरस्कार वितरण पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, सीपी नवीन रेड्डी, आयुक्त देवीदास पवार और अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली की उपस्थिति में हो रहा है. यह भी बता दें कि शिवकथा का वर्णन रामाश्रयी सुश्री रामप्रियाजी माई कर रही हैं. नगर के अनेक गणमान्य आयोजन में सहभागी हैं. इस समय रमेश काठोले, हरिहर इंगोले, शंकरराव पांडे, प्रदीप देशमुख, संजय गेडाम, विजय गुप्ता, राहुल पवार, केतन मसतकर, चंदू बारड, संजय काले, अनिल चितले, चंदन लोंढे, सुमीत जयसिंगपुरे, पंकज पांडे, विशाल भेंडे, सुनील जगताप, वैभव देशमुख, राहुल खंडार, संजय वाकडे, रामावत महाराज, सुनील मसतकर, ठाकरे काका, रोहन चितले, बंटी यादव, अनुराग किल्लेकर, गजानन तायडे आदि अनेक उपस्थित थे.