अमरावतीमुख्य समाचार

5 व 6 दिसंबर को विदर्भ, महाराष्ट्र रद्द

कुल 22 ट्रेनों की फेरियों पर असर

* हावडा अहमदाबाद का रुट बदला
अमरावती/दि.23 – मध्य रेल्वे भुसावल डिवीजन में जलगांव-भुसावल दौरान तीसरी और चौथी लाइन हेतु जलगांव स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरु है. इसके कारण आगामी 5 और 6 दिसंबर को मेगाब्लॉक रहेगा. इस कालावधि में मुंबई-हावडा मार्ग की विदर्भ एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस सहित अप और डाउन की 38 ट्रेनें रद्द करने का निर्णय किया गया है. इसमें से 22 गाडियां बडनेरा, अकोला स्टेशन से गुजरती है. जिससे अमरावती, अकोला के यात्रियों को दिक्कतों का मुकाबला करना पड सकता है.
* ओखा-पुरी का बदला मार्ग
मेगा ब्लॉक के कारण हावडा-अहमदाबाद, पुरी-ओखा एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों के नियमित मार्ग में बदल किया गया है. ऐसे ही भुसावल कॉड लाइन-खंडवा-इटारसी-रतलाम, छायापुरी मार्ग से यह ट्रेनें जाएंगी. अमृतसर-नांदेड एक्सप्रेस, खंडवा-भुसावल कॉड लाइन- अकोला-पूर्णा मार्ग से परिवर्तित की गई है.
* कौन सी गाडी कब रद्द
नागपुर – पुणे 5 दिसंबर
पुणे – नागपुर 6 दिसंबर
नागपुर – पुणे गरीबरथ 4 दिसंबर
पुणे – नागपुर गरीबरथ 5 दिसंबर
अमरावती – सूरत 5 दिसंबर
सूरत – अमरावती 4 दिसंबर
बिलासपुर – पुणे 6 दिसंबर
पुणे – बिलासपुर 5 दिसंबर
नागपुर – सीएसएमटी 5 दिसंबर
नागपुर – अहमदाबाद 4 दिसंबर
अहमदाबाद – नागपुर 5 दिसंबर
कोल्हापुर- गोंदिया 5 दिसंबर
गोंदिया – कोल्हापुर 5 दिसंबर
नागपुर – मडगांव 3 दिसंबर
मडगांव – नागपुर 4 दिसंबर
अमरावती – सीएसएमटी 5 दिसंबर
सीएसएमटी -अमरावती 6 दिसंबर
सीएसएमटी – गोंदिया 4 दिसंबर
गोंदिया – सीएसएमटी 5 दिसंबर
पुणे – जबलपुर 5 दिसंबर
जबलपुर – पुणे 4 दिसंबर

Related Articles

Back to top button