अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की विदर्भ निर्माण यात्रा 21 से

5 मार्च तक चलेगी यह यात्रा

* मिशन 2023 अंतर्गत आंदोलन दूसरा चरण घोषित
* पत्रकार परिषद में पूर्व विधायक एड. वामनराव चटप ने दी जानकारी
अमरावती/ दि. 1- मिशन 2023 अंतर्गत विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने आंदोलन का दूसरा चरण घोषित करते हुए आगामी 21 फरवरी से 5 मार्च तक विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की विदर्भ निर्माण यात्रा शुरू करने की जानकारी आज यहां मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में संगठन के अध्यक्ष पूर्व विधायक एड. वामनराव चटप ने दी.
उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र विधि मंडल के शीतकालीन अधिवेशन में वित्त मंत्री द्बारा प्रस्तुत किए गए बजट में जलसंपदा विभाग की मांग से विदर्भ गायब हुआ है. दुर्भाग्यवश राज्य के वित्त मंत्री व जलसंपदा मंत्री विदर्भ के और मूल नागपुर के रहने के बावजूद उन्होंने विदर्भ पर अन्याय किया दिखाई देता है. विदर्भ के कोई भी काम इस बजट में शामिल नहीं किए गए. इस कारण जलसंपदा विभाग का विदर्भ में एक काम बताओं और 1 लाख हासिल करो, ऐसी भूमिका विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने घोषित की है. इस आशय का फलक हर जिले में लगाने का निर्णय भी कार्यकारिणी ने घोषित किया गया है. जलसंपदा विभाग की पूरक मांग और विनियोजन में विदर्भ के 11 जिले, 120 तहसील और 62 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जलसंपदा विभाग के कोई भी काम शामिल न कर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा वित्त नियोजन व जलसंपदा मंत्री ने विदर्भ के साथ अन्याय किया दिखाई देता है. उनकी इस कृति का विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की तरफ से 18 जनवरी को कोअर कमिटी की बैठक में निषेध किया गया. ऐसा भी एड. वामनराव चटप ने कहा. पत्रकार परिषद में राजेन्द्र आगरकर, प्रकाश लढ्ढा, डॉ. विजय कुबडे, सतीश प्रेमलवार, दिलीप भोयर, सुनील साबले, माधवराव गावंडे, सरलाताई सपकाल, दिलीप कथे, आशीष देशमुख, विजय मोहोड, सुषमा मुले, हर्षा सगणे, सुषमा साबले, एजाज खान, अशोक खांडे, रामदास डवरे, पांडुरंग बिजवे, दिनेश धवस, अनिल वानखेडे, डॉ. दीपक पाटिल, विजय कोहले आदि उपस्थित थे.

सिरोंचा और सिंदखेड राजा से निकलेगी निर्माण यात्रा
एड. वामनराव चटप ने यह भी बताया कि कोअर कमिटी की बैठक में विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्बारा 21 फरवरी से 5 मार्च तक पूर्व के कालेश्वर (सिरोंचा) और जिजाउ के सिंदखेड राजा से विदर्भ निर्माण यात्रा निकाली जायेगी. इन दोनों प्रचार यात्रा का समापन 5 मार्च को नागपुर में होगा और इसके जरिए संपूर्ण विदर्भ में जनजागरण कर विदर्भ का आंदोलन तीव्र करने की भूमिका इसके जरिए घोषित की जायेगी.

Related Articles

Back to top button