अमरावतीविदर्भ

 विदर्भ में एक दिन में मिले ४३५ नये मरीज, ८ की हुई मौत

नागपुर में एक दिन के दौरान सर्वाधिक २२२ मरीज मिले

प्रतिनिधि/दि.२५ अमरावती-विदर्भ में इन दिनों कोरोना मरीजोें की लगातार बढती संख्या चिंता का सबब बन गयी है. शुक्रवार को विदर्भ क्षेत्र में एक ही दिन के दौरान ४३५ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें से सर्वाधिक २२२ नये मरीज अकेले नागपुर जिले में पाये गये है. वहीं शुक्रवार को विदर्भ में ८ लोगोें की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई. जिसकी वजह से अब विदर्भ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या ११ हजार ९६ पर जा पहुंची है. जिसमें से अब तक १८५ मरीजों की मौत हो चुकी है. नागपुर के साथ ही अमरावती, बुलडाणा व अकोला में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकडा बडी तेजी के साथ बढ रहा है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज नागपुर जिले में कोरोना के २२२ नये मरीज पाये गये. यह नागपुर में अब तक की सर्वाधिक संख्या है. वहीं गत रोज नागपुर में ४ कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई. जिसके चलते नागपुर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ३ हजार ६८७ पर जा पहुंची है, जिसमें से ७० मरीजों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को नागपुर के बाद कोरोना के सर्वाधिक ५८ मरीज अमरावती जिले में पाये गये. वहीं अमरावती में शनिवार की सुबह भी १० लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिसके चलते अमरावती में कोरोना संक्रमितों का आंकडा १६१८ पर जा पहुंचा है. जिसमें से अब तक ४५ लोगोें की मौत हो चुकी है. वहीं १ हजार ६६ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है और इस समय ५०७ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों पर इलाज चल रहा है. उधर बुलडाणा जिले में भी बुधवार को ४२ नये संक्रमित पाये गये. जिसके चलते बुलडाणा में कुल संक्रमितों की संख्या ९१५ पर पहुंच गयी है. जिसमें से ५१५ संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है. इसके अलावा अकोला जिले में गत रोज कोरोना के ३३ मरीज पाये गये तथा एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी. अकोला में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या २ हजार ३३४ पर जा पहुंची है. वहीं चंद्रपुर जिले में गत रोज २३ नये कोरोना संक्रमित मिले. जिसके चलते यहां पर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या ३५९ हो गयी है. साथ ही गढचिरोली जिले में शुक्रवार को कोरोना के १३ नये संक्रमित पाये गये. जिसके चलते गडचिरोली में कोरोना संक्रमितों का आंकडा ४४१ पर जा पहुंचा है. जिसमें से २३५ मरीज ठीक हो चुके है. भंडारा जिले में कोरोना के पांच नये पॉजीटिव मरीज मिले और यहां पर कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकडा २१५ पर जा पहुंचा है. वहीं गोंदिया जिले में कोरोना के ३ नये पॉजीटिव मरीज पाये गये. शुक्रवार को वर्धा जिले में एक ही दिन कोरोना के १० नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें वर्धा के ३, आर्वी के ६ व समुद्रपूर के १ मरीज का समावेश रहा. इसके अलावा यवतमाल जिले में शुक्रवार को कोरोना के १९ नये संक्रमित मिले. जिसके चलते यहां पर कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकडा ७०८ पर जा पहुंचा. वहीं पुसद तहसील के चोंधी गांव निवासी ५० वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की शुक्रवार को मौत हो गयी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button