विदर्भ साइकेट्रीक एसो. का पदग्रहण कल
डॉ. विद्युत खांदेवाले अध्यक्ष, डॉ. अनुपम राठोड सचिव एवं डॉ. रोहित देशमुख कोषाध्यक्ष नियुक्त
* होटल प्राइम पार्क में समारोहपूर्वक नई कार्यकारिणी संभालेगी पदभार
अमरावती/दि.20– मानसोपचार विशेषज्ञों के संगठन विदर्भ साइकेट्रीक एसोसिएशन की वर्ष 2024-25 हेतु नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए शहर की ख्यातनाम मानसोपचार विशेषज्ञ डॉ. विद्युत खांदेवाले को एसो. की अध्यक्ष, डॉ. अनुपम राठोड को सचिव तथा डॉ. रोहित देशमुख को कोषाध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से चयनीत किया गया है. जिनकी अगुवाई में नई कार्यकारिणी द्वारा अपना पदभार कल शनिवार 21 सितंबर को समारोहपूर्वक ग्रहण किया जाएगा. इस हेतु कल शनिवार 21 सितंबर को शाम 6 बजे स्थानीय पुराना बायपास रोड स्थित होटल प्राइम पार्क में पदग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. विद्युत खांदेवाले व नवनियुक्त सचिव डॉ. अनुपम राठोड की टीम द्वारा अपना पदभार संभाला जाएगा.
विदर्भ मानसोपचार विशेषज्ञ संगठन एवं अमरावती मानसोपचार विशेषज्ञ संगठन के सहयोग से आयोजित होने जा रहे इस पदग्रहण समारोह में विदर्भ मानसोपचार विशेषज्ञ संगठन के संस्थापक तथा भारतीय मानसोपचार विशेषज्ञ संगठन के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत राठी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. जिनके हाथों नई कार्यकारिणी का पदग्रहण होगा. साथ ही इस अवसर पर संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते, पीडीएमसी के डीन डॉ. अनिल देशमुख एवं नागपुर के ख्यातनाम मानसोपचार विशेषज्ञ डॉ. सुधीर भावे विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर विदर्भ साईकेट्रीक एसो. की आगामी वर्ष हेतु नई कार्यकारिणी में नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. विद्युत खांदेवाले, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. दुर्गा बंग, उपाध्यक्ष डॉ. अभिषेक सोमानी, सचिव डॉ. अनुपम राठोड, कोषाध्यक्ष डॉ. रोहित देशमुख, संयुक्त सचिव डॉ. प्रीतम चांडक व डॉ. पवन बहुरुपी, जनसंपर्क प्रमुख डॉ. अनुराग खापरी, साईंटीफिक कमिटी सदस्य डॉ. श्रीलक्ष्मी वी. व डॉ. रोमिल वारकरी, सांस्कृतिक समिति सदस्य डॉ. विक्रम वानखडे, क्रीडा समिति सदस्य डॉ. श्रेयश मगीआ व डॉ. अक्षय चांदूरकर, महिला सेल सदस्य डॉ. प्रीति भुते, लीगल सेल प्रमुख डॉ. प्रवीण नवखरे तथा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अमोल केलकर, डॉ. विवेक बंबोले, डॉ. महेश बाहेकर, डॉ. शिबु आचार्य, डॉ. मंगेश राठोड, डॉ. रत्नाकर बांडेबुचे, डॉ. विनोद जाधव, डॉ. नेहा सालनकर व डॉ. सोनल अड्यालकर गोयनका द्वारा अपना पदभार स्वीकार किया जाएगा.
इस पदग्रहण समारोह पश्चात डॉ. सुधीर भावे, डॉ. सुशील गावंडे व डॉ. परिमल तायडे का विशेष मार्गदर्शन सत्र भी आयोजित किया गया है. इस पदग्रहण समारोह व मार्गदर्शन सत्र में विदर्भ के सभी 11 जिलों के मानसोपचार विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए विदर्भ मानसोपचार विशेषज्ञ संगठन द्वारा बताया गया कि, मानसोपचार विशेषज्ञों के इस विदर्भस्तरीय संगठन की स्थापना वर्ष 2002 में हुई थी तथा अमरावती से ही वास्ता रखने वाले ख्यातनाम मानसोपचार विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत राठी इस संगठन के संस्थापक व प्रथम अध्यक्ष रहे. मानसोपचार विशेषज्ञों का यह विदर्भस्तरीय संगठन मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक बीमारियों एवं मानसोपचार से जुडी गलतफहमियों को लेकर जनजागृति करने का काम करता है.