अमरावती

गणेश पोकले को विदर्भ साहित्य संघ पुरस्कार

विदर्भ साहित्य संघ ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.28 – विदर्भ साहित्य संघ नागपुर की ओर से कथा स्पर्धा में संत गाडगेबाबा विद्यापीठ में मराठी विभाग के विद्यार्थी गणेश पोकले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. जिसमें विदर्भ साहित्य संघ व्दारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में 1 हजार रुपए तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया. उनकी ‘एकुलती एक’ कथा को पुरस्कार प्राप्त हुआ है. यह कथा कर्ज से त्रस्त एक बुढिया की है जो विधवा होने के पश्चात बैंक का कर्ज प्रमाणिकता से अदा कर जीने का प्रयास करती है.
इस घटना पर आधारित यह कथा ग्रामीण चित्र का रेखांटन करने वाली कथा है. कथा लेखन के लिए गणेश को मराठी विद्यापीठ के प्राध्यापकों व्दारा मार्गदर्शन व प्रोत्साहन मिला है. नागपुर में आयोजित समारोह में उनकी कथा को पुरस्कार प्रदान किया गया. इस समय विदर्भ साहित्य संघ अध्यक्ष मनोहर म्हैसालकर, प्रसिद्ध साहित्यीक भारत सासणे, विश्वास पाटिल, न्यायाधीश विकास शिरपुरकर, डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम, डॉ. रविंद्र शोभणे, विलास मानेकर उपस्थित थे. गणेश की सफलता पर विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेलेड, प्रभारी कुलगुरु विलास भाले, कुलसचिव डॅा. तुषार देशमुख, मराठी विभाग प्रमुख डॉ. मोना चिमोटे ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button