विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ का बलवंत वानखडे को समर्थन
महाविकास आघाडी के विदर्भ के सभी उम्मीदवारों का करेंगे प्रचार
अमरावती/दि.13– विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ ने महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे का अपना समर्थन दिया है. दबावशाही सरकार को हटाने के लिए, देश का संविधान टिकाने के लिए तथा युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए, शिक्षा, शिक्षको के हित के लिए विदर्भ के महाविकास आघाडी के विदर्भ के सभी उम्मीदवारों को विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ ने सक्रिय समर्थन घोषित किया है. विमाशि के पदाधिकारी उम्मीदवारों का सक्रिय प्रचार भी करेंगे, ऐसा विमाशि के अध्यक्ष अरविंद देशमुख तथा विधायक सुधाकर अडबाले ने बताया.
राज्य व केंद्र में भाजपा सरकार ने हुकूमशाही चलाई है. इसका कडा जवाब देने के लिए महाविकास आघाडी मैदान में उतरी है. विदर्भ में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाडी के सभी उम्मीदवारों को विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ पूरी ताकत से समर्थन देते हुए सभी उम्मीदवारों का प्रचार और प्रसार करेंगे, ऐसा विमाशि के सरकार्यवाह तथा विधायक सुधाकर अडबोले ने कहा. अमरावती लोकसभा के उम्मीदवार बलवंत वानखडे के जोरशोर से शुरु प्रचार को देखते हुए काफी कम समय में बलवंत वानखडे ने मतदाताओं में अपनी छवि निर्माण की है. उनका सरल-साधी जीवनशैली और उच्च विचार को देखतेे हुए विदर्भ माध्यमिक संघ ने उन्हें अपना समर्थन दिया है. इसी तरह बलवंत वानखडे को इसके पूर्व आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी, संभाजी ब्रिगेड, भीम ब्रिगेड, मराठा सेवा संघ, बहुजन मुक्ति मोर्चा, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए), आदि ने समर्थन दर्शाया है. जिसके कारण विपक्षियों का मनोबल कम होता दिखाई दे रहा है.